IPL 2021: रितुराज गायकवाड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकार्ड, IPL के पहले 15 पारियों में उनसे ज्यादा रन बनाए

आरसीबी के खिलाफ रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छी लय में थे और बेहतरीन पारी खेल रहे थे। उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का और 4 बेहतरीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए लेकिन उनकी पारी का अंत युजवेंद्रा चहल ने किया और विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 02:36 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 02:36 PM (IST)
IPL 2021: रितुराज गायकवाड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकार्ड, IPL के पहले 15 पारियों में उनसे ज्यादा रन बनाए
सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 में सीएसके टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूएई लेग के पहले मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और फिर दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करते हुए टीम के लिए अहम 38 रन बनाए थे। रितुराज आउट होने से पहले डुप्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट से लिए 71 रन की साझेदारी की थी और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। टीम को इसका काफी फायदा हुआ था और सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी। इस जीत के बाद सीएसके अंकतालिका में पहले नंबर पर भी पहुंच गई। 

रितुराज गायकवाड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकार्ड

आरसीबी के खिलाफ रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छी लय में थे और बेहतरीन पारी खेल रहे थे। उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का और 4 बेहतरीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत युजवेंद्रा चहल ने किया और विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ लिया। अपनी इस 38 रन पारी के दम पर रितुराज ने एक अहम कामयाबी आइपीएल में हासिल कर ली और रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया। 

रितुराज ने आइपीएल की अपनी पहली 15 पारियों में अब तक कुल 526 रन बनाए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपने आइपीएल करियर की पहली 15 पारियों में 495 रन बनाए थे। रितुराज ने रोहित को पीछे छोड़ दिया और दूसरे नंबर पर आ गए जबकि हिटमैन अब तीसरे नंबर पर खिसक गए। आइपीएल की शुरुआती 15 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड गौतम गंभीर के नाम पर दर्ज है। 

आइपीएल की 15 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 भारतीय बल्लेबाज-

549 रन- गौतम गंभीर 

526 रन- रितुराज गायकवाड़ 

495 रन- रोहित शर्मा 

473 रन- देवदत्त पडीक्कल 

464 रन- पाल वालथेटी 

450 रन- MS Dhoni

रितुराज गायकवाड़ के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 मैचों की 15 पारियों में 43.83 की औसत से कुल 526 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 88 रन है। उन्होंने 15 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। 

chat bot
आपका साथी