एक मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली, पहली में फ्लॉप तो दूसरी में चौका लगाकर दिलाई जीत

एक ही दिन में पहली बार फ्लॉप होने के बाद ऐसे कम खिलाड़ी होते हैं जिनको दोबारा मौका मिलता है। कोहली को एक दिन में दो बार बल्लेबजी करने का मौका मिला पहली में फ्लॉप होने के बाद दूसरी में उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:01 AM (IST)
एक मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली, पहली में फ्लॉप तो दूसरी में चौका लगाकर दिलाई जीत
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (फोटो साभार पीटीआई)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रमियर लीग के 13वें एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। कोहली ने तीन पारियों में कुछ खास नहीं किया लेकिन एक चौके ने उनको मैच का हीरो बना दिया। सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा सुपर ओवर खेला गया। बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया जिसके बाद कप्तान कोहली ने चौका लगाकर जीत दिलाई।

एक ही दिन में पहली बार फ्लॉप होने के बाद ऐसे कम खिलाड़ी होते हैं जिनको दोबारा मौका मिलता है। कोहली को एक दिन में दो बार बल्लेबजी करने का मौका मिला और पहली में फ्लॉप होने के बाद दूसरी में उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

बैंगलोर और मुंबई का मैच टाई

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स, अरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल के आर्धशतक के दम पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी इशान किशन (99) और कीरोन पोलार्ड (60) की दमदार साझेदारी के दम पर 5 विकेट पर 201 रन बना मैच टाई करवाया।

सुपर ओवर में कोहली बने हीरो

पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 11 गेंद खेलने के बाद महज 3 रन बनाए और वापस लौट गए। टूर्नामेंट में लगातार तीसरी पारी में फ्लॉप होने के बाद उनको सुपर ओवर में मौका मिला। मुंबई ने नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी के आगे सुपर ओवर में महज 6 रन ही बनाए थे। कप्तान ने डिविलियर्स के साथ सुपर ओवर में बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला। जब जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी तो कोहली ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।  

chat bot
आपका साथी