IPL 2020: 15.50 करोड़ के गेंदबाज कमिंस ने तीन ओवर में दिए 49 रन, रोहित ने छक्के से किया स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) से पहले ऑक्शन में कोलकाता नाइराइडर्स (KKR) की टीम ने ऑस्टेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। वह अपने पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:58 AM (IST)
IPL 2020: 15.50 करोड़ के गेंदबाज कमिंस ने तीन ओवर में दिए 49 रन, रोहित ने छक्के से किया स्वागत
कमिंस ने मुंबई के खिलाफ मैच में तीन ओवर में 49 रन दिए। (एएनआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) से पहले ऑक्शन में कोलकाता नाइराइडर्स (KKR) की टीम ने ऑस्टेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। वह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं, लेकिन आइपीएल 2020 के पहले मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में तीन ओवर में 49 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला। उनका इकोनॉमी रेट 16.33 रहा। मैच में कोलकाता को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम को निश्चित तौर पर हार से ज्यादा कमिंस की गेंदबाजी चुभी होगी। 

मैच में जब कमिंस अपना पहला ओवर करने आए तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बुरी तरह धुनाई की। रोहित ने उनका स्वागत छक्का जड़कर किया। पहले ओवर में उन्होंने 15 रन लुटा दिए। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें पांचवे ओवर में गेंदबाजी दी। मैच में उन्हें चार छक्के और तीन चौके लगे। 

इसके बाद कमिंस 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में सौरव तिवारी ने 15 रन बनाए। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। फिर वह 17 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें दो चौका और एक छक्का जड़ा। इस ओवर 19 रन बने। 

शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने से बचे कमिंस

हालांकि, कमिंस इस दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने से बच गए। कोलकाता की ओर से कम से कम तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद सबसे खराब इकोनॉमी रेट लक्ष्मीपति बालाजी का है। उन्होंने साल 2011 में मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान तीन ओवर में 17 की इकोनॉमी से 57 रन दिए थे।

बुमराह को एक ही ओवर में चार छक्के मारे

हालांकि, बल्लेबाजी में कमिंस ने अच्छा प्रदर्शन जरूर किया। उन्होंने 12 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली उन्होंने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह को एक ही ओवर में चार छक्के मारे।

chat bot
आपका साथी