इशान किशन का धमाकेदार वनडे डेब्यू, पहले मैच में ही जमाया तूफानी अर्धशतक

इशान ने टी20 डेब्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट की पहली पारी में अर्धशतक जमाया। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में यह कमाल नहीं किया था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:14 PM (IST)
इशान किशन का धमाकेदार वनडे डेब्यू, पहले मैच में ही जमाया तूफानी अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज इशान किशन अर्धशतक बनाने के बाद - फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में युवाओं का बोलबाला दिखा। वनडे में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत की तो डेब्यू करने उतरे इशान किशन ने भी तूफानी अर्धशतक जमाया। पहला वनडे मैच खेल रहे इस बल्लेबाज ने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जमाया और आगाज को यादगार बनाया।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर इशान को डेब्यू करने का मौका दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दमदार टी20 करियर का आगाज करने वाले इस बल्लेबाज ने वनडे में भी दमदार खेल दिखाया। पहले ही मैच तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। पृथ्वी ने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर वह आउट होकर वापस लौटे।

इशान ने किया धमाकेदार आगाज

श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले इशान ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। मैदान पर आते ही पहली गेंद पर इशान ने आगे बढ़कर जोरदार छक्का जमाया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखते हुए महज 33 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की।

5⃣0⃣ on T20I debut ✅

5⃣0⃣ on ODI debut ✅@ishankishan51 knows a thing or two about making a cracking start 💪 💪 #TeamIndia #SLvIND

Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/i4YThXGRga

— BCCI (@BCCI) July 18, 2021

इशान ने टी20 डेब्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट की पहली पारी में अर्धशतक जमाया। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में यह कमाल नहीं किया था।

इशान किशन ने छक्के से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

chat bot
आपका साथी