T20 WC 2021: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम होगी ऐसी, मैनेजमेंट ने दे दिए संकेत

India vs Pakistan t20i Playing 11 भारत को पाकिस्तान अब तक टी20 विश्व कप में हरा नहीं पाई है। इस टूर्नामेंट में खेले गए पांचों मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया के खिलाफ कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन चलिए जान लेते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:23 AM (IST)
T20 WC 2021: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम होगी ऐसी, मैनेजमेंट ने दे दिए संकेत
India vs Pakistan t20i Playing 11: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होने जा रही है। आइसीसी टी20 विश्व कप में दोनों ही टीमें अपने अभियान की शुरुआत इस अहम मुकाबले से करेंगी। पाकिस्तान की टीम भारत को अब तक टी20 विश्व कप में हरा नहीं पाई है। इस टूर्नामेंट में खेले गए पिछले पांचों मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया के खिलाफ शनिवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन चलिए जान लेते हैं।

पाकिस्तान की टीम इस मैच से पहले पूरी तरह से दबाव में होगी क्योंकि विश्व कप में कभी भारत को ना हराने पाने का कलंक उनके उपर है। कप्तान बाबर आजम इस मैच में प्लेइंग इलेवन में तमाम अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ ऐसे युवाओं को भी शामिल करेंगे जिनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है।

कप्तान बाबर आजम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। बाबर कमाल के फार्म में चल रहे हैं जबकि रिजवान ने भी उनका काफी अच्छा साथ निभाया है। मिडिल आर्डर में फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक होंगे जो काफी अनुभवी है और भारत के खिलाफ इससे पहले खेल भी चुके हैं।

टीम की गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहली बार भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सामने होंगे जबकि हसन अली इससे पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। इमाद वसीम का भी यहां कड़ा इम्तिहान होने वाला है। शादाब खान भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का अनुभव रखते हैं।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस सोहेल 

पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हासिर सोहेल

chat bot
आपका साथी