आज से ग्रीनपार्क में कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच द्रविड़ की अग्निपरीक्षा

ग्रीनपार्क में गुरुवार से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अजेय रिकार्ड को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। यह टेस्ट मैच कप्तान रहाणे के साथ कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग की भी परीक्षा लेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:20 AM (IST)
आज से ग्रीनपार्क में कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच द्रविड़ की अग्निपरीक्षा
कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ (डिजाइन फोटो)

जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद एक बार फिर से आमने सामने होंगी। इस बार टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि कोच भी रवि शास्त्री नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ होंगे। टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट में टक्कर लेने उतरेगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में कोच और कप्तान टीम के लिए अलग योजना लेकर उतरेंगे।

ग्रीनपार्क में गुरुवार से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अजेय रिकार्ड को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। यह टेस्ट मैच कप्तान रहाणे के साथ कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग की भी परीक्षा लेगा।

रहाणे ने दिया करारा जवाब, कहा- हर मैच में शतक बनाने का मतलब ही योगदान करना नहीं होता

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं, इसमें चार में टीम को जीत मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा। ग्रीनपार्क में भारतीय टीम पहली बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे व कोच राहुल द्रविड़ के साथ उतरेगी।

टेस्ट में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला ग्रीनपार्क में तीन बार हो चुका है। वर्ष 1976 में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था। इसके बाद भारत ने 1999 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट और वर्ष 2016 में 197 रनों से पराजित किया था। ग्रीनपार्क में रहाणे एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वहीं, कोच के रूप में टीम के साथ आए राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी ग्रीनपार्क में पांच टेस्ट और दो एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक शतक व तीन अर्धशतक लगाए हैं।

Ind vs NZ 1st test: न्यूजीलैंड के कप्तान बोले, भारतीय टीम कमजोर नहीं पर हम करेंगे जीत से आगाज

chat bot
आपका साथी