Ind vs NZ 1st Test: स्टार खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम

ग्रीनपार्क की घरेलू पिच पर ही भारतीय टीम ने साल 2016 में स्पिनर्स की मदद से कीवी टीम को बड़े अंतर से हराया था। विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर युवा खिलाड़ियों संग न्यूजीलैंड टीम पर फतह करने का दवाब रहेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 12:34 AM (IST)
Ind vs NZ 1st Test: स्टार खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

जागरण संवाददाता, कानपुर। कई स्टार खिलाडि़यों के बिना ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में गुरुवार को उतरेगी। ग्रीनपार्क की घरेलू पिच पर ही भारतीय टीम ने वर्ष 2016 में स्पिनर्स की मदद से कीवी टीम को बड़े अंतर से हराया था। विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर युवा खिलाडि़यों संग न्यूजीलैंड टीम पर फतह करने का दवाब रहेगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता रही भारतीय टीम के लिए इस बार परिस्थितियां साथ देने वाली होगी क्योंकि इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। इस सीरीज के लिए भारत ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कानपुर टेस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल आदि।

सीरीज में बल्लेबाजी के लिहाज से दोनों टीमें संतुलित हैं। भारतीय टीम में शीर्ष बल्लेबाजों के साथ मध्यक्रम का दारोमदार कप्तान अजिंक्य रहाणे व उपकप्तान चेतेश्र्वर पुजारा पर रहेगा। उनका साथ देने के लिए युवा श्रेयस अय्यर भी रहेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी को संभालने के लिए कप्तान केन विलियमसन और रास टेलर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जो भारतीय स्पिनर्स की परीक्षा लेंगे क्योंकि इन बल्लेबाजों को स्पिनर के खिलाफ बेहतर माना जाता है।

ये हैं संभावित टीमें

भारत

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्र्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयर अय्यर, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्रि्वन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव।

कोच: राहुल द्रविड़।

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान) टाम लाथम, हैनरी निकोल्स, टाम ब्लंडेल (विकेट कीपर), रचिन रवींद्र, विलियम यंग, नील वैगनर, एजाज पटेल, विल समरविले, रास टेलर, ग्लेन फिलिप्स, काइल जेमिसन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, डेरेल मिशेल।

कोच: गैरी स्टीड।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खोले पत्ते, बताया- ये खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू

chat bot
आपका साथी