आर अश्विन ने टेस्ट में इस इंग्लिश बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार किया है आउट, 11वीं बार बनाया अपना शिकार

Ind vs Eng आर अश्विन ने इस टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट लिए और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने विकेट का आंकड़ा जहां 400 तक पहुंचा दिया तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 600 विकेट पूरे कर लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:42 PM (IST)
आर अश्विन ने टेस्ट में इस इंग्लिश बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार किया है आउट, 11वीं बार बनाया अपना शिकार
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आर अश्विन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अश्विन ने इस टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट लिए और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने विकेट का आंकड़ा जहां 400 तक पहुंचा दिया तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने मैच की पहली पारी में जहां 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इनमें इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स भी शामिल थे। 

आर अश्विन का टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शिकार बने हैं बेन स्टोक्स

आर अश्विन ने दूसरी पारी में बेन स्टोक्स को 25 रन पर LBW आउट किया। इसके साथ ही बेन टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को टेस्ट में अब तक 11 बार आउट कर चुके हैं जबकि डेविड वार्नर उनकी गेंद पर टेस्ट में 10 बार आउट हो चुके हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 9 बार एलिएस्टर कुक को आउट किया था और वो तीसरे नंबर पर हैं। 

आर अश्विन की गेंद पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज-

11 बार- बेन स्टोक्स

10 बार- डेविड वार्नर

9 बार- एलिएस्टर कुक

7 बार- ईडी कोवान/ जेम्स एंडरसन

आपको बता दें कि भारत व इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को जीत के लिए आसान 49 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट पर पूरा कर लिया। टीम की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने आर अश्विन के बारे में कहा कि, वो मॉडर्न डे क्रिकेट के लीजेंड हैं और बतौर कप्तान मुझे इस बात की खुशी है कि, वो हमारी टीम का हिस्सा हैं। 

chat bot
आपका साथी