सिर्फ 46 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा कर देंगे वो कमाल जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक चेतेश्वर पुजारा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट में कुल 955 रन बनाए हैं। चौथे टेस्ट में 45 रन बनाने के साथ ही वह गुंडप्पा विश्वनाथ सुनील गावस्कर और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की लिस्ट में जगह बना लेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:41 PM (IST)
सिर्फ 46 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा कर देंगे वो कमाल जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ चेतेश्वर पुजारा- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला में जब यह बल्लेबाज मैदान पर उतरेगा तो उसके पास पूर्व भारतीय दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का मौका होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमी पर टेस्ट में वह 1000 रन पूरा कर लेंगे। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस खास उपलब्धि हासिल करने से चूक गए थे।

भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के आखिरी मैच में 4 मार्च गुरुवार से खेलने उतरेगी। टीम इंडिया सीरीज में इस वक्त 2-1 से आगे चल रही है और चौथा टेस्ट जीतकर इसे 3-1 से जीतना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह जीत जरूरी है। हालांकि मैच के ड्रॉ होने की सूरत में भी भारत फाइनल में स्थान बना लेगा।

पुजारा के नाम होगी खास उपलब्धि

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक चेतेश्वर पुजारा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट में कुल 955 रन बनाए हैं। चौथे टेस्ट में 45 रन बनाने के साथ ही वह तीन पूर्व भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना लेंगे। गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं।

सचिन नहीं कर पाए ऐसा

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन इंग्लैंड के खिलाफ यह खास उपलब्धि हासिल करने से महज 40 रन से दूर रह गए थे। घर पर खेलते हुए उन्होंने 15 टेस्ट मैच में 960 रन बनाए थे। गावस्कर ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट में 1331 रन बनाए थे। विश्वनाथ के नाम 17 टेस्ट में 1022 रन हैं तो वहीं कोहली ने महज 12 टेस्ट खेलने के बाद ही 1015 रन बनाए हैं।  

Ind vs Eng: विराट कोहली अब MS Dhoni के इस बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक कदम पीछे

chat bot
आपका साथी