Ind vs Ban: विराट कोहली अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुए 'डक' पर आउट

Ind vs Ban ब्रेक के बाद विराट कोहली ने टेस्ट में वापसी की लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में वो रन नहीं बना पाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:06 PM (IST)
Ind vs Ban: विराट कोहली अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुए 'डक' पर आउट
Ind vs Ban: विराट कोहली अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुए 'डक' पर आउट

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Ban: विराट कोहली (Virat Kohli) ब्रेक के बाद टेस्ट टीम में वापस आए पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वो चूक गए। विराट इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। इस मैच में विराट ने दो गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए अबू जायेद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और सिल्वर डक का शिकार हुए। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ये घरेलू मैदान पर ये तीसरा मौका था जब वो बिना खाता खोले यानी डक पर आउट हुए। 

टेस्ट में अपनी सरजमीं पर तीसरा बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली

ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट से वापसी करने वाले विराट कोहली के फैंस इस बार उनकी शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने से चूक गए। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में निराश कर गए और वो बिना कोई रन बनाए ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। वैसे भारतीय सरजमीं पर ये टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका था जब वो बिना खाता खोले आउट हो गए। भारत में वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले शून्य पर 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट हुए थे। इसके बाद इसी वर्ष वो कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं अब इंदौर में तीसरी बार उनसे साथ ये वाकया हुआ। 

Virat Kohli dismissed for a duck at home in Test Match

-v Australia, Pune, 2017 (1st innings)

-v Sri Lanka, Kolkata, 2017 (1st Innings)

-v Bangladesh, Indore, 2019* (1st innings)

विराट ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली

भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर ये छठा मौका था जब विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान

महेंद्र सिंह धौनी- 8 बार (96 पारी)

मंसूर अली खान पटौदी- 7 बार (73 पारी)

कपिल देव- 6 बार (48 पारी)

विराट कोहली- 6 बार (85 पारी)

chat bot
आपका साथी