Ind vs SA: मोहाली टी20 में टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बीच मैच में विराट के पास पहुंचा युवक

मोहाली टी20 के दौरान तीन युवक बीच मैदान पर विराट कोहली के करीब पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक ये युवक भारतीय कप्तान के साथ फोटो खिंचवाने चलते मैच में मैदान के अंदर घुस गए थे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:54 AM (IST)
Ind vs SA: मोहाली टी20 में टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बीच मैच में विराट के पास पहुंचा युवक
Ind vs SA: मोहाली टी20 में टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बीच मैच में विराट के पास पहुंचा युवक

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान सुरक्षा में चूक देखने को मिली। मैच के दौरान तीन युवक बीच मैदान पर विराट कोहली के करीब पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक ये युवक भारतीय कप्तान के साथ फोटो खिंचवाने चलते मैच में मैदान के अंदर घुस गए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। जब भारतीय कप्तान बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कुछ युवक मैदान पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पहुंच गए।

सुरक्षा मे हुई चूक

मैच के दौरान जब विराट लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए एक युवक मैदान पर पहुंच गया। उस युवक को देख उसके पीछे पीछे दो और युवक विराट की तरफ दौड़ लगाते हुए पहुंच गए। इस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को इन युवकों को मैदान से बाहर करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ा।

युवकों ने पुलिस को किया परेशान

मैच को दौरान दो बार ऐसा हुआ जब सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर युवक खिलाड़ियों के पास पहुंच गए। पहले साउथ अफ्रीका की पारी खत्म होने के बाद युवक बीच मैदान पर पहुंच गए। इसके बाद जब भारत की बल्लेबाजी चल रही थी तो 14वें ओवर में और 19वें ओवर में जब भारत ने जीत हासिल की तब भी युवक खिलाड़ियों के करीब पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी