IND vs PAK: आसिफ अली को आउट कर इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए चहल ?

पाकिस्तान के खिलाफ चहल ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर 2 विकेट लिए

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:17 AM (IST)
IND vs PAK: आसिफ अली को आउट कर इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए चहल ?
IND vs PAK: आसिफ अली को आउट कर इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए चहल ?

 नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबलें में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा कारनामा करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। चहल ने आसिफ को बोल्ड कर अपना 50वां विकेट हासिल किया, कमाल की बात ये रही है चहल को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए केवल 30 मैच ही लगे।

सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने वाले स्पिनर्स की लिस्ट में चहल का नंबर 7वां है। चहल से पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस (19), भारत के कुलदीप यादव (24), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (25), अफगानिस्तान के राशिद खान (26), साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (28) मैच, वेस्टइंडीज के सुनील नरैन (29) मैच में 50 विकेट लेने का कारमाना कर चुके हैं।

इसके अलावा अगर भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस स्पिनर ने 5वां स्थान बनाया है। भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अजित आगरकर का है, आगरकर ने केवल 23 मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया था।

वहीं चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव के इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, उन्होंने 24 मैच में 50 विकेट लिए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 28 और मोहम्मद शमी ने 29 मैच में 50 विकेट ले लिए थे। इसके बाद 30 मैच खेलकर चहल का नंबर आता है। चहल बाद इरफान पठान 31 और अमित मिश्रा 32 मैच में विकेट का अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ चहल ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्होंने ओपनर इमाम उल हक और आसिफ अली को अपनी फिरकी में फंसा कर आउट किया। अगर चहल के वनडे करियर की बात करें को इस लेग स्पिनर ने 30 वनडे मैचों में 25 से कम की औसत से 50 विकेट लिए हैं। 22 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल के नाम 26 टी-20 मैचों में 42 विकेट भी दर्ज है और टी-20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी