Ind vs Eng: टीम इंडिया चेन्नई में इंग्लैंड को कर देगी चित, कमाल का है इस टीम के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

Ind vs Eng test series भारत व इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैदान पर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:09 PM (IST)
Ind vs Eng: टीम इंडिया चेन्नई में इंग्लैंड को कर देगी चित, कमाल का है इस टीम के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से उनकी धरती पर हराया और अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच 5 फरवरी से इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। भारत व इंग्लैंड के बीच पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है और यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। 

इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है और उनका मनोबल भी उंचा है साथ ही उन्हें लगभग भारतीय कंडीशन में खेलने का अनुभव हो ही गया है तो टेस्ट मैच रोमांचक होंगे इसमें कोई शक नहीं है। पर चेन्नई में टीम इंडिया की ही इंग्लैंड के खिलाफ चलती है ये आंकड़े जाहिर करते हैं ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी हो जाए तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की बात करें तो यहां का मैदान भारत को खूब रास आता है। चेपॉक के नाम से मशहूर ये मैदान इंग्लैंड की मेजबानी पहले टेस्ट मैच में 5 फरवरी से करेगा तो यहां पर दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों देशों के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को पांच मैचों में जीत हासिल हुई है तो इंग्लैंड ने यहां पर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा था जो साल 1982 में खेला गया था। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार दोनों टीमें साल 2016 में एक-दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें टीम इंडिया को पारी व 75 रन से जीत मिली थी। यहीं पर करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था और भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट के 88 रन और मोइन अली के 146 रन की पार के दम पर 477 रन बनाए थे।

इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में करुण नायर के नाबाद 303 रन और लोकेश राहुल के 199 रन की पारी के दम पर 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन ही बना पाई थी। वैसे चेन्नई में भारतीय टीम ने अब तक कुल 32 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 14 में जीत, छह में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी