Ind vs Eng: जेम्स एंडरसन ने सचिन को छोड़ दिया पीछे और बना डाला टेस्ट क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकार्ड

अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में जेम्स एंडरसन अब पहले स्थान पर आ गए हैं। भारत के खिलाफ ओवल मैदान पर उतरते ही उन्होंने नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में सचिन पहले नंबर पर थे

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 04:23 PM (IST)
Ind vs Eng: जेम्स एंडरसन ने सचिन को छोड़ दिया पीछे और बना डाला टेस्ट क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकार्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जैसे ही ओवल टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। जेम्स एंडरसन अब इंग्लैंड की तरफ से अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए साथ ही वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर भी बन गए जिन्होंने अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। 

जेम्स एंडरसन बने नंबर वन

अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में जेम्स एंडरसन अब पहले स्थान पर आ गए हैं। भारत के खिलाफ ओवल के मैदान पर उतरते ही उन्होंने नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर थे और उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 94 मैच अपनी धरती यानी भारत में खेले थे। अब एंडरसन ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया। वहीं इस मामले में 92 मैच के साथ रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं। 

अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के टाप 6 बल्लेबाज-

95 मैच- जेम्स एंडरसन 

94 मैच- सचिन तेंदुलकर 

92 मैच- रिकी पोंटिंग 

89 मैच- एलिएस्टर कुक 

89 मैच- स्टीव वा 

88 मैच- जैक कैलिस 

39 साल के जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 165 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 630 विकेट हासिल किए हैं। उनका एक टेस्ट मैच में 71 रन देकर 11 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है। टेस्ट में उन्होंने 31 बार एक मैच में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। बतौर तेज गेंदबाज वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तो हैं ही साथ ही वो इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

chat bot
आपका साथी