इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर हुआ आउट

India vs England इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ऑलआउट हो गई और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ये टीम भारत के खिलाफ इतने कम स्कोर पर आउट हुई। दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:03 PM (IST)
इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर हुआ आउट
भारतीय कप्तान विराट के साथ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत व इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम सिर्फ 81 रन पर ऑलआउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का ये अब तक का सबसे कम स्कोर रहा। दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने 10 विकेट लिए और मेहमान टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5, आर अश्विन ने 4 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किए। 

इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। 81 रन पर ये टीम आउट हो गई और भारत के खिलाफ ये इस टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 1971 में इंग्लैंड की टीम द ओवल में भारत के खिलाफ 101 रन पर ऑल आउट हो गई थी और उसके 30 साल के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने उससे भी कम स्कोर पर  अपने सारे विकेट गंवा डाले। 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टेस्ट में सबसे कम स्कोर-

-81 Ahmedabad 2020/21

-101 The Oval 1971

-102 Mumbai WS 1979/80

-102 Leeds 1986

-112 Ahmedabad 2020/21

भारतीय स्पिनर्स का कहर

 डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनर्स का कहर इंग्लैंड पर जमकर बरपा। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 112 रन पर आउट हो गई थी और दूसरी पारी में 81 रन पर। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए तो वहीं पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। पहली पारी में एक विकेट इशांत शर्मा को मिला थी तो वहीं दूसरी पारी में एक अन्य विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स (25 रन) ने बनाए तो वहीं अन्य कोई भी बल्लेबाज फिर से 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। 

chat bot
आपका साथी