IND vs AUS: भारत ने जीता पहला टेस्ट और बदल दिया 86 साल का इतिहास

Ind vs Australia ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 11 सीरीज खेली गई है जिसमें से 8 ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और तीन ड्रॉ रही।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 10:54 AM (IST)
IND vs AUS: भारत ने जीता पहला टेस्ट और बदल दिया 86 साल का इतिहास
IND vs AUS: भारत ने जीता पहला टेस्ट और बदल दिया 86 साल का इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया, दरअसल 86 साल में भारत का ये 12वां ऑस्ट्रेलिया दौरा है लेकिन वह आजतक कभी भी टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने ये कसर भी पूरी कर ली। 

इससे पहले भारत जब भी ऑस्ट्रेलिया गया है तो सीरीज का पहला मैच या तो ड्रॉ रहा है या उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारत ने एक इतिहास रचा लेकिन अभी उसे इससे भी बड़ा काम करना है और वो है, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना।

ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 11 सीरीज खेली गई है जिसमें से 8 ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और तीन ड्रॉ रही। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच कुल 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 28 मैचों में जीत दर्ज की जबकि भारत को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। 

कैसा रहा पहले टेस्ट मैच का हाल

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि उसका ये फैसला तब गलत साबित होता दिख रहा था जब उसने 41 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे, इसके बाद चेतेश्वर पुजारा की 123 रन शानदार पारी की बदौलत किसी तरह 250 रन तक पहुंचने में सफल रही। इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर समेट 15 रन की बढ़त हासिल की। 

इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में पुजारा और रहाणे के अर्धशतक की बदौलत 307 रन का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में 15 रन से पिछड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया को 323 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 291 रन पर सिमट गई।

ऐसा रहा है इतिहास (पहले मैच का परिणाण- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर)

पहला दौरा- 1947- इंडियंस बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- ड्रॉ रहा मैच

दूसरा दौरा- 1967- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता

तीसरा दौरा- 1977- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता

चौथा दौरा- 1981- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया पारी और 04 रन से जीता

पांचवां दौरा- 1985- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

छठा दौरा- 1991- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता

सातवां दौरा- 1999- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 285 रन से जीता

आठवां दौरा- 2003- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

नौवां दौरा- 2007- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता

दसवां दौरा-  2011- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 112 रन से जीता

11वां दौरा- 2014- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

12वां दौरा- 2018- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 31 रन से जीता

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी