T20 WC 2021: पहले ओवर में 4 गेंद पर 3 विकेट लेकर गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC ने माना सबसे बेहतरीन

नामीबिया के 23 साल के रुबेन ट्रंपलमन ने चार गेंद पर तीन विकेट चटकाते हुए टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकार्ड बना डाला। बुधवार को नामीबिया ने स्काटलैंड को इस गेंदबाज की धातक गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट से स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:16 PM (IST)
T20 WC 2021: पहले ओवर में 4 गेंद पर 3 विकेट लेकर गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC ने माना सबसे बेहतरीन
नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमन (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमन ने आइसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के पहले मुकाबले के पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया। 23 साल के इस गेंदबाज ने चार गेंद पर तीन विकेट चटकाते हुए टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकार्ड बना डाला। बुधवार को नामीबिया ने स्काटलैंड को इस गेंदबाज की धातक गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट से स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

नामीबिया के कप्तान ने टास जीतकर स्काटलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहला ओवर लेकर गेंदबाजी करने उतरे रुबेन ट्रंपलमन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो इससे पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल मे नहीं हुआ था। 23 साल के इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक डाले। उनकी इस शानदार गेंदबाजी का नतीजा था कि शुरुआती झटकों से स्काटलैंड उबर ही नहीं पाई। 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर स्काटलैंड ने 109 रन बनाया। जवाब में 19.1 ओवर में नामीबिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

The Namibian 'Trump' card ♠️#T20WorldCup #SCOvNAM https://t.co/hu6iZS9Pzk

— ICC (@ICC) October 27, 2021

रुबेन ट्रंपलमन ने रचा इतिहास

रुबेन ट्रंपलमन ने ओवर की पहली गेंद पर जार्ज मनसे को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर कैलम मैक्लाओड को विकेट के पीछे कैच करवाया। अगली ही गेंद पर रिची बेरिंग्टन को lbw कर वापस भेजा। हैट्रिक पर पहुंचे गेंदबाज को क्रेग वालेस ने रोका। आइसीसी ने इस ऐतिहासिक ओवर की तारीफ करते हुए इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया। इसे टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे कमाल ओवर बताया गया।

ट्रंपलमन ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। महज 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखने वाले इस गेंदबाजी ने छठे ही मैच में कमाल कर दिखाया। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।  

chat bot
आपका साथी