21 वर्ष के हजरतुल्लाह जेजई ने टी20 में ये खास रिकॉर्ड बनाया, पीछे रह गए केएल राहुल, फिंच व बाबर आजम

Afg vs Ban केएल राहुल को पीछे छोड़कर हजरतुल्लाह जेजई ने टी20 में ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 09:37 PM (IST)
21 वर्ष के हजरतुल्लाह जेजई ने टी20 में ये खास रिकॉर्ड बनाया, पीछे रह गए केएल राहुल, फिंच व बाबर आजम
21 वर्ष के हजरतुल्लाह जेजई ने टी20 में ये खास रिकॉर्ड बनाया, पीछे रह गए केएल राहुल, फिंच व बाबर आजम

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ban vs Afg: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जेजई (Hazratullah Zazai) ने टी 20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर ये कमाल किया। जेजई ने अपनी पारी में 6 चौके व 2 छक्के जड़े। इस मैच में उन्होंने 134.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पहले विकेट के लिए जेजई ने गुरबाज के साथ मिलकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 75 रन की साझेदारी कर डाली। 

लोकेश राहुल को पीछे छोड़ा हजरतुल्लाह जेजई ने

हजरतुल्लाह जेजई ने टी 20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं। इन मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जेजई ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जेजई के नाम पर टी 20 की पहली दस पारियों में कुल 470 रन हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर था। राहुल ने अपने टी 20 करियर के पहले दस मैचों में कुल 454 रन बनाए थे। अब जेजई उनसे आगे हो गए हैं। 

Most Runs after 10 T20I innings

-Hazratullah Zazai - 470

-KL Rahul - 454

-Aaron Finch - 418

-Babar Azam - 384

हजरतुल्लाह जेजई का टी20 करियर

जेजई ने अब तक कुल 10 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी दस पारियों में उनके नाम पर कुल 470 रन हो गए हैं। उन्होंने अब तक 52.22 की शानदार औसत से ये रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे पारूप मेें उनके नाम पर एक शतक दर्ज है। उनकी बेस्ट पारी 162 रन है। 21 वर्ष के जेजई ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 173.43 की औसत से रन बनाए हैं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी