1956 के बाद इस गेंदबाज ने एक मैच में लिए 17 विकेट, कर दिया कमाल का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस गेंदबाज ने दूसरा बेस्ट प्रदर्शन करते हुए एक मैच में 17 विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 12:08 AM (IST)
1956 के बाद इस गेंदबाज ने एक मैच में लिए 17 विकेट, कर दिया कमाल का प्रदर्शन
1956 के बाद इस गेंदबाज ने एक मैच में लिए 17 विकेट, कर दिया कमाल का प्रदर्शन

 नई दिल्ली, जेएनएन। Hampshire va Somerset: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज काइले एबॉट ( Kyle Abbott) ने काउंटी चैंपियनशिप में कमाल की गेंदबाजी कर डाली। काइले ने अपनी टीम हैंपशर के लिए ऐसी गेंदबाजी की जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट की दूसरी बेस्ट स्पेल बन गई। कमाल की बात ये है कि 1956 यानी 63 वर्ष के बाद फर्स्ट क्लास क्रकेट में किसी गेंदबाज ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। 

काइले एबॉट ने समरसेट के खिलाफ हुए मैच में 86 रन देकर 17 विकेट लिए। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 36.2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 12 ओवर मेडन फेंके और 17 विकेट चटकाए। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 40 देकर 9 विकेट झटके थे और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट लेकर इस आंकड़े को छूआ। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन जिम लेकर ने किया था। 1956 में जिम लेकर ने एक मैच में 90 रन देकर कुल 19 विकेट हासिल किए थे। अगर काइले एक विकेट और ले लेते तो वो इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देते। वैसे उनका ये प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा। 

History made in England!

Kyle Abbott has just taken astonishing match figures of 17/86 for Hampshire against Somerset in the County Championship 🤯

They're the best match figures in first-class cricket since Jim Laker's 19/90 in 1956. pic.twitter.com/gGvfPw8U3L

— ICC (@ICC) September 18, 2019

समरसेट के खिलाफ किया गया ये प्रदर्शन काइले एबॉट के फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा। काइली एबॉट ने साउथ अफ्रीका के लिए 11 टेस्ट, 28 वनडे और 21 टी20 मैच खेले थे।  
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
chat bot
आपका साथी