हैमिल्टन मसकाद्जा ने अपने करियर के आखिरी टी-20 में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

हैमिल्टन मसकाद्जा अपने करियर के आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 09:38 PM (IST)
हैमिल्टन मसकाद्जा ने अपने करियर के आखिरी टी-20 में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
हैमिल्टन मसकाद्जा ने अपने करियर के आखिरी टी-20 में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

चटगांव। जिंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसकाद्जा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में एक टी-20 रिकॉर्ड तोड़ दिया। मसकाद्जा ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में 42 गेंदों पर 71 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य को जिंबाब्वे ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 155 रन बनाए थे, जवाब में जिंबाब्वे ने तीन विकेट खोकर 156 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

मैच में 71 रन बनाने के साथ ही हैमिल्टन मसकाद्जा अपने करियर के आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस जीत के साथ ही जिंबाब्वे ने टी-20 में पिछले 12 मैचों से चले आ रहे अफगानिस्तान के अजेय क्रम को भी तोड़ दिया।

आखिरी बार अफगानिस्तान ने टी-20 में 2017 में मात झेली थी। मसकाद्जा ने कहा कि यह बहुत विशेष था। टीम को जीत तक ले जाना बहुत विशेष था और वह भी मेरे आखिरी मैच में। साथ ही अफगानिस्तान को पहली बार हराना भी खास रहा। मसकाद्जा ने जिंबाब्वे के लिए अपने करियर में 38 टेस्ट, 209 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले।

हैमिल्टन जिम्बाब्वे के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। वहीं टी 20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे की तरफ से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले वो जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं। 36 वर्ष के हैमिल्टन ने अपनी टीम के लिए 38 टेस्ट में 30.04 की औसत से 2223 रन बनाए थे। टेस्ट में उनके नाम पर पांच शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 158 रन है।

उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए कुल 209 वनडे मैचों में पांच शतक लगाए और 27.73 की औसत के कुल 5658 रन भी बनाए। वनडे में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 178 रन की थी। वहीं 65 टी 20 मैचों में उनके नाम पर कुल 1591 रन है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन था।

उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। साल 2014 में सिकंदर रजा के साथ मिलकर उन्होंने वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 224 रन बनाए थे। जनवरी 2016 में बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने टी 20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने उस दौरे पर चार मैचों में कुल 222 रन बनाए थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी