आठ जुलाई को जन्म, लॉर्डस में टेस्ट डेब्यू में शतक; डेवोन कॉनवे और सौरव गांगुली में हैं कई दिलचस्प समानताएं

लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेवोन कॉनवे में भारत के पूर्व कप्तान के साथ कुछ चीजें समान हैं। दोनों बल्लेबाजों ने जून के महीने में ही टेस्ट में डेब्यू किया।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:03 PM (IST)
आठ जुलाई को जन्म, लॉर्डस में टेस्ट डेब्यू में शतक; डेवोन कॉनवे और सौरव गांगुली में हैं कई दिलचस्प समानताएं
डेवोन कॉनवे और सौरव गांगुली में हैं कई दिलचस्प समानताएं।

लंदन, आइएएनएस। लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेवोन कॉनवे में भारत के पूर्व कप्तान के साथ कुछ चीजें समान हैं। गांगुली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष  हैं। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक बनाने वाले छह खिलाड़ियों में गांगुली और कॉनवे शामिल हैं। दोनों बल्लेबाजों ने जून के महीने में ही टेस्ट डेब्यू किया।

गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 131 रन बनाए थे, वहीं कॉनवे ने गुरुवार को आउट होने से पहले अपनी पहली टेस्ट पारी में 200 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज की पहले टेस्ट की पहली पारी में 378 रन बनाए । यही नहीं दोनों की जन्मतिथि भी एक ही है। दोनों बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण

गांगुली का जन्म 8 जुलाई, 1972 को कोलकाता में हुआ था, जबकि कॉनवे का जन्म 8 जुलाई 1991 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था। कॉनवे के जन्म से कुछ महीने पहले गांगुली ने 11 जनवरी 1992 को एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। दिलचस्प बात यह है कि कॉनवे भी पिछले साल 27 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

गांगुली और कॉनवे के करियर पर नजर

बता दें कि गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 72 फिफ्टी और 22 शतक जड़े। वहीं कॉनवे ने अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं और 225 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं 14 टी-20 में उन्होंने 473 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल है।

chat bot
आपका साथी