IPL 2019: सावधान, रंग में लौट आए हैं डेविड वार्नर, इस मैच में खेली तूफानी पारी

वार्नर ने जो पारी खेली है उससे उन्होंने जता दिया है कि इस बार वो एक बार फिर से अपने तूफानी अंदाज में विरोधी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 01:02 AM (IST)
IPL 2019: सावधान, रंग में लौट आए हैं डेविड वार्नर, इस मैच में खेली तूफानी पारी
IPL 2019: सावधान, रंग में लौट आए हैं डेविड वार्नर, इस मैच में खेली तूफानी पारी

 नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले वर्ष गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक वर्ष के लिए बैन किए गए डेविड वार्नर को आइपीएल से बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार वो टीम के साथ जुड़ चुके हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वार्नर अब सबकुछ भूलकर अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं क्योंकि उनके इस प्रदर्शन से उनके विश्व कप में खेलने का रास्ता भी साफ होगा। वार्नर ने आइपीएल शुरू होने से पहले ही अभ्यास मैच में दिखा दिया है कि उनकी रन की भूख खत्म नहीं हुई है और इस बार भी विरोधी गेंदबाजों के लिए वो बड़े सरदर्द बन सकते हैं। 

वार्नर ने आइपीएल के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हैदराबाद के पहले अभ्यास मैच में रविवार को तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद बी के खिलाफ खेलते हुए वार्नर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए। वार्नर के अलावा उनकी टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी 43 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली जबकि दीपेंद्र हुड्डा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। हालांकि इस तीनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी के दम पर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत नसीब नहीं हुई। 

🏏1st Innings highlights : SunRiser-A score 212/2 setting a target for SunRiser-B of 2️⃣1️⃣3️⃣ 🏏@davidwarner31 at 65 off 38@Wriddhipops at 14 off 13@im_manishpandey at 67* off 43@imDeepakHooda at 55* off 27 pic.twitter.com/TqS5eqGUFE

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2019

SunRiser-B win the match chasing the target of 2️⃣1️⃣3️⃣ in just 1️⃣8️⃣. 1️⃣ overs.@rickybhui 65* off 29, a brilliant knock in the first practice match. @shreevats1 13* off 8. #RiserCamp #OrangeArmy

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2019

इस मैच में हैदराबाद ए टीम ने पहली पारी में 212 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन हैदराबाद बी टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया और इसे जीत लिया। हैदराबाद बी टीम ने यूसुफ पठान और रिकी भूई की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत दर्ज कर ली। वार्नर ने अपनी कप्तानी में एक बार हैदराबाद को खिताब भी दिलाया है और इस बार भी वो टीम में कप्तानी की भूमिका अदा करते नजर आ सकते हैं। वार्नर ने हैदराबाद के लिए अब तक आइपीएल में कुल 114 मैचों में 4014 रन बनाए हैं और उनका औसत 40.54 का रहा है। IPL में उनके नाम पर तीन शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। 

chat bot
आपका साथी