CSK के इस गेंदबाज की IPL 2021 में जमकर हुई धुनाई, रन देने के मामले में रहे पहले नंबर पर

IPL 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन देने के मामले में पहले नंबर पर शार्दुल ठाकुर तो वहीं दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल रहे जिन्होंने 257 रन लुटाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 243 रन दिए और इस मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:56 PM (IST)
CSK के इस गेंदबाज की IPL 2021 में जमकर हुई धुनाई, रन देने के मामले में रहे पहले नंबर पर
एम एस धौनी के साथ शार्दुल ठाकुर व ड्वेन ब्रावो (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले तक इस लीग में जो मुकाबले खेले गए उसमें ऐसे गेंदबाज भी रहे जिन्होंने जमकर रन लुटाए। जिस गेंदबाज की गेंदों पर सबसे ज्यादा रन बने उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पहले नंबर पर रहे। शार्दुल ठाकुर ने सीएसके के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और उनकी गेंद पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। शार्दुल ने सीएसके के लिए कुल 7 मैच खेले, लेकिन इसमें अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। 

शार्दुल ठाकुर ने दिए सबसे ज्यादा रन

आइपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले इसमें कुल 29 मैच खेले गए जिसमें सीएसके ने 7 मैच खेले। एम एस धौनी की कप्तानी में खेले गए इन मुकाबलों में सीएसके की टीम को 5 मैचों में जीत मिली जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की तरफ से टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 10.33 की इकॉनामी रेट से 267 रन लुटाए। 7 मैचों में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए और उनकी बेस्ट गेंदबाजी 53 रन देकर 2 विकेट रहा। शार्दुल ठाकुर इस लीग के स्थगित होने तक सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज रहे। 

वहीं इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन देने के मामले में दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल रहे जिन्होंने 257 रन लुटाए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 243 रन दिए और इस मामले में तीसरे नंबर पर रहे। वहीं पैट कमिंग ने भी इस सीजन में 237 रन दिए और सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। मो. शमी ने कुल 234 रन दिए और पांचवें जबकि आवेश खान 231 रन के साथ छठे नंबर पर रहे। कगिसो रबादा ने 228 रन दिए और वो सातवें नंबर पर रहे। 

आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन देने वाले टॉप 7 गेंदबाज-

267 - शार्दुल ठाकुर

257 - हर्षल पटेल

243 - प्रसिद्ध कृष्णा

237 - पैट कमिंस

234 - मो. शमी

231 - आवेश खान

228 - कगीसो रबादा

chat bot
आपका साथी