IPL में हर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, जानिए कौन हैं नंबर वन

मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं जिसकी संख्या 211 है तो वहीं सीएसके की तरफ से एम एस धौनी ने सबसे ज्यादा 187 छक्के लगाए हैं। हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर ने 143 छक्के लगाए हैं

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:04 PM (IST)
IPL में हर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, जानिए कौन हैं नंबर वन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग में हर टीम में ऐसे धुरंधरों की कोई कमी नहीं है जो बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। फटाफट क्रिकेट का सबसे बड़ा आकर्षण बड़े-बड़े शॉट्स ही होते हैं और क्रिकेट फैंस का मनोरंजन सबसे ज्यादा इन्हीं के जरिए होता है। आइपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं और इनमें क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, धौनी, वार्नर, आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। पर क्या आपको बता है कि, इस लीग में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं। 

आइपीएल में हर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भी क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। गेल ने आरसीबी के लिए आइपीएल में कई साल तक खेला और उन्होंने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 239 छक्के जड़े। किसी एक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी गेल ही पहले नंबर पर हैं तो वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा सिक्सर भी यूनिवर्सल किंग के नाम पर ही दर्ज है। मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं जिसकी संख्या 211 है तो वहीं सीएसके की तरफ से एम एस धौनी ने सबसे ज्यादा 187 छक्के लगाए हैं। 

हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर ने 143 छक्के लगाए हैं और वो इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं तो वहीं केकेआर की तरफ से आद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 139 छक्के लगाए हैं। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम पर है जबकि रिषभ पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 107 छक्के लगाए हैं। पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 96 छक्के लगाए हैं। 

आइपीएल में हर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज- 

RCB - क्रिस गेल (239)

MI - किरोन पोलार्ड(211)

CSK - MS Dhoni (187)

SRH - डेविड वार्नर (143)

KKR - आंद्रे रसेल (139)

RR - शेन वॉटसन (109)

DC - रिषभ पंत (107)

PBKS - केएल राहुल (96)

chat bot
आपका साथी