क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 41 साल के यूनिवर्स बॉस ने कर दिखाया कमाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में क्रिस गेल का बल्ला नहीं चला था और जब तीसरे मैच में गेल का बल्ला चला तो फिर कंगारू गेंदबाज किनारे हो गए।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:56 AM (IST)
क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 41 साल के यूनिवर्स बॉस ने कर दिखाया कमाल
Chris Gayle ने इतिहास रच दिया है (फोटो ICC tw)

 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपना ही एक विश्व रिकॉर्ड और मजबूत कर लिया है। क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर कहे जाते हैं, क्योंकि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। उसी तरह टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल का जलवा है। जी हां, यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रच दिया है।

टी20 क्रिकेट, जिसमें अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के अलावा दुनिया भर में खेली जाने वाली टी20 लीग भी शामिल हैं, उनमें क्रिस गेल ने 14 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। 431वें टी20 मैच की 423वीं पारी में क्रिस गेल ने ये उपलब्धि हासिल की। वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में क्रिस गेल के बाद भले ही उनके हमवतन किरोन पोलार्ड का नाम हो, लेकिन वे उनसे काफी पीछे हैं।

41 साल के क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने की उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में हासिल की। क्रिस गेल ने जैसे ही कंगारू टीम के खिलाफ पारी का 29वां रन बनाया, वैसे ही वे टी20 क्रिकेट में 14 हजारी बन गए हैं। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को मैच और सीरीज में जीत दिलाई।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 14038 रन अब क्रिस गेल के हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 10836 रनों के साथ किरोन पोलार्ड हैं। तीसरे नंबर पर 10741 रनों के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिका का नाम है। वहीं, चौथे नंबर पर डेविड वार्नर हैं, जो अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ अलग-अलग टी20 लीगों के रनों को मिलाकर 10017 रन पूरे कर चुके हैं। यही वे खिलाड़ी हैं, जिनके टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं।

chat bot
आपका साथी