टेस्ट क्रिकेट में पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रन के इस आंकड़े तो छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, राहुल द्रविड़ हैं नंबर वन

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अपनी 26 रन की पारी के दम पर पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने टेस्ट में तीसरे नंबर अब तक बल्लेबाजी करते हुए 137 पारियों में कुल 6003 रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 02:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 02:13 PM (IST)
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रन के इस आंकड़े तो छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, राहुल द्रविड़ हैं नंबर वन
भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और वो 88 गेंदों का सामने करते हुए 2 चौकों की मदद से 26 रन ही बना सके। पुजारा ने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया और भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। 

चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 6000 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अपनी 26 रन की पारी के दम पर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 6000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने टेस्ट में इस नंबर पर अब तक बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से 137 पारियों में कुल 6003 रन बनाए हैं। टेस्ट में नंबर तीन पर भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज है। 

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए तीसरे नंबर पर खेलते हुए अपने पूरे क्रिकेट करियर में 219 पारियों में 10,524 रन बनाए थे। द्रविड़ के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर पुजारा हैं जिनके नाम पर अब कतक 137 पारियों में कुल 6003 रन दर्ज है। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर मोंहिदर अमरनाथ हैं जिन्होंने 66 पारियों में 2907 रन बनाए थे। 

भारत की तरफ से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

राहुल द्रविड़- 219 पारी- 10,524 रन

चेतेश्वर पुजारा- 137 पारी- 6003 रन

मोहिंदर अमरनाथ- 66 पारी- 2907 रन

दिलीप वेंगसरकर- 78 पारी- 2763 रन

अजीत वाडेकर- 59 पारी- 2763 रन

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने इस टेस्ट मैच से पहले तक 90 मैचों में 45.41 की औसत से 6494 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 18 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। 

chat bot
आपका साथी