IPL 2020: चेन्नई सुुपर किंग्स ने केकेआर को हराकर IPL में बनाया नया रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ा

CSK vs KKR IPL 2020 केकेआर के खिलाफ सीएसको को रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई और इसके साथ ही इस टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सीेएसके ने मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तो़ड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:24 PM (IST)
IPL 2020: चेन्नई सुुपर किंग्स ने केकेआर को हराकर IPL में बनाया नया रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ा
आइपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया आइपीएल 2020 का 49वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी की आखिरी दो गेंदों पर केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की गेंद पर दो शनदार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही एम एस धौनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इस लीग का एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया। 

आइपीएल में सीएसके की ये आखिरी गेंद पर छठी बार जीत थी। केकेआर के खिलाफ सीएसके को इस मैच में जीत के लिए एक गेंद पर एक रन बनाना था, लेकिन जडेजा ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी थी। आइपीएल में आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में मुंबई इंडियंस अब तक सबसे आगे थी और इस टीम ने ये कमाल कुल 5 बार किया था, लेकिन अब सीएसके ने उसे पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में चार जीत के साथ तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है। 

सीेएसके ने इस लीग में केकेआर को हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की जबकि ये केकेआर की 13 मैचों में 7वीं हार थी। केकेआर की इस हार के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और ऐसा करने वाली वो पहली टीम बन गई है। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  5 विकेट पर 172 रन बनाए थे और सीएसके को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया था। 

सीएसके ने इस मैच को 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर 6 विकेट से जीत लिया। इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटक लगा है। अब इस टीम की अंतिम चार में जगह दूसरे टीमों की प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 

chat bot
आपका साथी