बांग्लादेश के युवा स्पिनर ने ली U19 वर्ल्ड कप 2020 की पहली हैट्रिक, स्कॉटलैंड को किया धराशायी

Rakibul Hasan Hat-Trick बांग्लादेश के युवा स्पिनर रकीबुल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 की पहली हैट्रिक लेकर कमाल कर दिखाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:54 PM (IST)
बांग्लादेश के युवा स्पिनर ने ली U19 वर्ल्ड कप 2020 की पहली हैट्रिक, स्कॉटलैंड को किया धराशायी
बांग्लादेश के युवा स्पिनर ने ली U19 वर्ल्ड कप 2020 की पहली हैट्रिक, स्कॉटलैंड को किया धराशायी

नई दिल्ली, जेएनएन। Rakibul Hasan Hat-Trick: बांग्लादेश के युवा स्पिनर रकीबुल हसन ने आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में सनसनी मचा दी है। रकीबुल हसन ने इस आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक लेकर कमाल कर दिखाया है। रकीबुल हसन ने स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अपने करियर की पहली हैट्रिक अपने नाम की।

17 साल के रकीबुल हसन ने अपने कोटे के चौथे और स्कॉटलैंड की पारी के 24वें ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट झटका। इसी के साथ उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 की पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। रकीबुल हसन ने इस मुकाबले में कुल 5.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 20 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, स्कॉटलैंड की टीम को 100 रन से कम के स्कोर पर रोकने में उन्होंने बांग्लादेश की मदद की।

स्कॉटलैंड पर भारी पड़े बांग्ला टाइगर्स

ICC U19 Cricket World Cup 2020 के 10वें और ग्रुप सी के मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम के कप्तान अंगुस गाय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम 30.3 ओवर में 89 रन बनाकर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। टीम की ओर से सैयद शाह ने 28 रन, सीन फिसर ने 17 और कप्तान अंगुस ने 11 रन की पारी खेली। ऐसे में कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हो गया।

उधर, बांग्लादेश की ओर से हैट्रिक लेने वाले रकीबुल हसन ने 4, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा एक-एक विकेट शमीम हुसैन और मृत्युजंय चौधरी को मिला। वहीं, 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। पारी की पहली गेंद पर बांग्लादेश को झटका लगा था, लेकिन परवेज हुसैन और शमीम हुसैन ने दमदार खेल दिखाया।

chat bot
आपका साथी