पहले हुआ प्यार और फिर दो अलग-अलग देश की महिला क्रिकेटरों ने कर ली शादी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दो महिला क्रिकटरों ने पिछले सप्ताह शादी कर ली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:12 AM (IST)
पहले हुआ प्यार और फिर दो अलग-अलग देश की महिला क्रिकेटरों ने कर ली शादी
पहले हुआ प्यार और फिर दो अलग-अलग देश की महिला क्रिकेटरों ने कर ली शादी

 नई दिल्ली, जेएनएन। कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती और इसका उदाहरण हमें देखने को मिलता रहता है। प्यार करने वाले चाहे दो देश के हों, दो जाति के हैं या फिर अलग समुदाय के, अगर वो आपस में एक साथ रहना चाहें तो फिर उन्हें कोई रोक भी नहीं पाता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है इस बार क्रिकेट जगत में जहां दो अलग-अलग देशों की महिला क्रिकेटरों ने शादी कर ली। इनमें एक हैं ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर निकोला हेनकॉक और दूसरी हैं न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर हेले जेनसन। अब ये दोनों विवाह के बंधन में बंध गए हैं। इन दोनों की शादी पिछले सप्ताह हुई। 

ऑस्ट्रेलिया की 23 वर्षीय हेनकॉक न्यूजीलैंड की 26 वर्षीय जेनसन की साथी खिलाड़ी हैं जो मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल चुकी हैं। इस शादी की जानकारी मेलबर्न स्टार्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी साथ ही दोनों को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। जेनसन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए शुरुआत के दो सीजन में खेल चुकी हैं और अब वो तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेली थीं, वहीं हेनकॉक अभी भी बिग बैश लीग में टीम ग्रीन नाम से मशहूर मेलबर्न स्टार्स टीम में खेल रही हैं। जेनसन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वो वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हेनकॉक बिगबैश लीग के पिछले सीजन में काफी सफल गेंदबाज रही थीं और 14 मैचों में उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे और इस लीग की दूसरी सबसे कामयाब गेंदबाज थीं।

From #TeamGreen, congratulations to Stars bowler Nicola Hancock who married her partner Hayley Jensen last weekend! 💍 pic.twitter.com/QvWb7Ue0Qx

— Melbourne Stars (@StarsBBL) April 18, 2019

आपको बता दें कि छह वर्ष पहले न्यूजीलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर मान्यता प्रदान की गई थी। अप्रैल 2013 में न्यूजीलैंड की प्रतिनिधि सभा में समलैंगिक विवाह के बिल को 77-44 के वोटों के साथ पारित किया गया था। इसके बाद न्यूजीलैंड समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला दुनिया का 13वां देश बना था। 

chat bot
आपका साथी