एंजेलो मैथ्यूज ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, चौका लगाकर पूरा किया दोहरा शतक

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 200 रन की पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:35 PM (IST)
एंजेलो मैथ्यूज ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, चौका लगाकर पूरा किया दोहरा शतक
एंजेलो मैथ्यूज ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, चौका लगाकर पूरा किया दोहरा शतक

नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली। उन्होंने जिम्बाब्वे के विरुद्ध कमाल की पारी खेलते हुए ना सिर्फ अपनी टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया बल्कि अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ा। उन्होंने अपना दोहरा शतक चौका लगाकर शान के साथ पूरा किया। 

मैथ्यूज ने खेली टेस्ट करियर की बेस्ट पारी

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन एंजेलो मैथ्यूज के लिए बेहद यादगार बन गया। मैथ्यूज ने इस मैच की पहली पारी में अपने करियर में पहली बार दोहरा शतक लगाया। यही नहीं ये उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी साबित हुई। मैथ्यूज ने 468 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने सिकंदर रजा की गेंद पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। मैथ्यूज ने अपनी इस पारी में 16 चौके व 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 515 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। 

85वें टेस्ट मे मैथ्यूज ने लगाया पहला दोहरा शतक

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने करियर के 85वें टेस्ट मैच में पहला दोहरा शतक लगाया। 4 जुलाई 2009 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मैथ्यूज ने डेब्यू के दस साल के बाद ये कमाल की उपलब्धि हासिल की। मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.41 की औसत से कुल 5904 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब नाबाद 200 रन हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में उनसे नाम पर कुल दस शतक भी दर्ज हो गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 33 विकेट भी हासिल किए हैं और 44 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

chat bot
आपका साथी