पाक ने भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के सामने टेके घुटने, ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी

न्यूूज़ीलैंड ने अबु धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को चार रन मात दे दी। कीवी टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:25 AM (IST)
पाक ने भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के सामने टेके घुटने, ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी
पाक ने भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के सामने टेके घुटने, ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच अबु धाबी में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच को कीवी टीम ने चार रन से जीत लिया। पाकिस्तान को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में 175 रन बनाने थे, लेकिन उनकी पूरी टीम 171 रन पर गई। न्यूज़ीलैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाई भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज़ एज़ाज पटेल ने। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एज़ाज ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 59 रन देकर पांच पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का शिकार किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया।

एजाज़ पटेल का जन्म भारत के मुंबई शहर में हुआ था, लेकिन अब वो न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

Ajaz Patel is the Player of the Match on debut for his second innings figures of 5/59 👏👏

He helped New Zealand claim a thrilling four run victory over Pakistan.#PAKvNZ pic.twitter.com/EPr5pP9hzS

— ICC (@ICC) 19 नवंबर 2018

एजाज़ ने एेसे कसा पाकिस्तान पर शिकंजा

भारतीय मूल के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को इस टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही पांच विकेट चटकाते हुए न सिर्फ अपनी टीम तो जीत दिलाई बल्कि मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया। एक समय पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट मैच को जीतने के प्रबल दावेदार लग रही थी, क्योंकि उन्होंने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट गंवाते हुए 130 रन बना लिए थे। 130 रन तक एज़ाज ने सिर्फ इमाम-उल- हक का विकेट ही अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद एज़ाज पटेल ने सरफराज़ अहमद (03), बिलाल आसिफ (0) और हसन अली के विकेट चटकाए। इसके बाद भी पाकिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब आ गई थी क्योंकि अजहर अली ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा था, लेकिन जब पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 04 रन चाहिए थे और अजहर अली 65 रन बनाकर खेल रहे थे। तब एज़ाज ने अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

पाकिस्तान की सबसे करीबी हार

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चार रन से मिली ये हार पाकिसतान की सबसे करीबी हार है। इससे पहले पाकिस्तान को जो सबसे करीबी हार मिली थी वो 21 रन की थी। ये हार पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल अबु धाबी के मैदान पर ही मिली थी।

एजाज़ ने पहली पारी में चटकाए दो विकेट

अपना पहला मैच खेल रहे एजाज़ पटेल का पहला टेस्ट विकेट पाकिस्तान के कप्तान सरफराज़ अहमद रहे। एजाज़ ने इस टेस्ट की पहली पारी में सरफराज़ (02) को वेगनर के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद एजाज़ ने पहली पारी में ही बिलाल आसिफ (11) को अपनी फिरकी के फंदे में फंसाया और विकेटकीपर वॉटलिंग ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई देरी नहीं की। इसी के साथ ये एजाज़ का दूसरा टेस्ट विकेट रहा। पहली पारी में एजाज़ सिर्फ दो ही शिकार कर सके थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

  

एजाज़ ने तोड़ा शास्त्री का रिकॉर्ड

एजाज़ पटेल ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 123 रन देकर 07 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने रवि शास्त्री के 37 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। एजाज़ द्वारा लिए गए ये सात विकेट अपने डेब्यू टेस्ट में मुंबई में जन्में किसी भी क्रिकेटर के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं। इससे पहले 1981 में रवि शास्त्री ने भारत की तरफ से 63 रन देकर 06 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने ये कमाल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे करीबी जीत

Closest Test winning margins by runs:

🏏Windies v Australia, Adelaide, 1993 - 1 run
🏏England v Australia, Edgbaston, 2005 - 2 runs
🏏Australia v England, Manchester, 1902 - 3 runs
🏏England v Australia, Melbourne, 1982 - 3 runs
🏏New Zealand v Pakistan, Abu Dhabi, 2018 - 4 runs pic.twitter.com/ZmiwWIuXHo — ICC (@ICC) 19 नवंबर 2018

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी