भारत के खिलाफ एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

40 साल के बाद मुंबई में ही बाथम द्वारा बनाया गया रिकार्ड एजाज पटेल ने तोड़ दिया और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 225 रन देकर कुल 14 विकेट हासिल किए और पहले नंबर पर आ गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:30 PM (IST)
भारत के खिलाफ एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर एजाज पटेल (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs New Zealand test series: भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में एजाज पटेल ने 10 विकेट लेने का कमाल तो किया ही थी, लेकिन दूसरी पारी में भी उन्होंने धारदार गेंदबाजी की और 26 ओवर में 106 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मैच की दोनों पारियो में कुल 14 विकेट हासिल करके कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया और एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया। 

एजाज पटेल ने तोड़ा 40 साल पुराना इयान बाथम का रिकार्ड

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी का रिकार्ड एजाज पटेल से पहले इयान बाथम के नाम पर दर्ज था। साल 1980 में बाथम ने मुंबई में ही भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 106 रन देकर कुल 13 विकेट हासिल किए थे। अब 40 साल के बाद मुंबई में ही बाथम द्वारा बनाया गया रिकार्ड एजाज पटेल ने तोड़ दिया और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 225 रन देकर कुल 14 विकेट हासिल किए और पहले नंबर पर आ गए। 

एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ बेस्ट बालिंग करने वाले पांच गेंदबाजों की लिस्ट-

14/225 - एजाज पटेल, मुंबई- 2021

13/106 - इयान बाथम, मुंबई- 1980

12/70 - स्टीव ओकीफ, पुणे- 2017

12/94 - फजल महमूद, लखनऊ- 1952

12/121 - एंडी राबर्ट्स, चेन्नई- 1975

एजाज पटेल का मुंबई टेस्ट में प्रदर्शन

मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया के हैरत में डाल दिया। पहली पारी में  भारत के खिलाफ इस गेंदबाज ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए और 12 ओवर मेडन फेंके। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 26 ओवर में 104 रन देकर 4 विकेट लिए और तीन मेडन ओवर फेंके। 

chat bot
आपका साथी