IPL में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हुए डिविलियर्स, जानें- अबतक कौन कौन हासिल कर चुका है यह मुकाम

दिल्ली के खिलाफ 42 गेंदों में 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स आइपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले पांच बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वह ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:13 PM (IST)
IPL में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हुए डिविलियर्स, जानें- अबतक कौन कौन हासिल कर चुका है यह मुकाम
IPL में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हुए डिविलियर्स।

नई दिल्ली, जेएनएन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास यूं तो विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है, लेकिन उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर पूरी टीम के साथ कप्तान कोहली भी बहुत विश्वास करते हैं। इतना ही नहीं टीम की हार जीत का नतीजा भी इस खिलाड़ी पर ही रहता है। ये और कोई नहीं एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने कितनी बार अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। अब मंगलवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की धीमी पिच पर भी इस धाकड़ बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक लगाकर बेंगलुरु को 20 ओवर में पांच विकेट पर 173 रनों तक पहुंचा दिया।डिविलियर्स ने 42 गेंदों में 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के जड़े। यह उनका 40वां अर्धशतक था। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह आइपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए। उनसे पहले पांच बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वह ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं।

आइपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 198 मैचों में  37.99 की औसत से अब तक 6041 रन बनाए हैं। इसमें 40 अर्धशतक और पांच शतक शामिल है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरैश रैना इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने  198 मैचों में  33.16 की औसत से 5472 रन बनाए हैं। इसमें 39 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।  दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 182 मैचों में 34.78 की औसत से 5462 रन बनाए हैं। इसमें 43 अर्धशतक और दो शतक शामिल है।  मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में  चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने  205 मैचों में 31.57 की औसत से  5431 रन बनाए हैं। इसमें 40 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 147 मैचों में  42.10 की औसत से  5390 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक औक  49 अर्धशतक शामिल है।  आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने 175 मैचों मेंं 41.08 की औसत से 5053 रन बनाए हैं। इसमें 40 अर्धशतक और तीन शतक शामिल है।

chat bot
आपका साथी