आरोन फिंच 4 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में यह खास कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने, मैक्सवेल हैं ठीक पीछे

Australia vs New Zealand न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच ने जबरदस्त पारी खेली और नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाते हुए एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:41 PM (IST)
आरोन फिंच 4 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में यह खास कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने, मैक्सवेल हैं ठीक पीछे
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में फिर से अपने बल्लेबाज का दम दिखाया। फिंच ने टीम के लिए ना सिर्फ नाबाद पारी खेलते हुए स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 तक पहुंचाया बल्कि अपनी पारी के दौरान चार जबरदस्त छक्के लगाते हुए एक खास मुकाम भी हासिल किया। आरोन फिंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में किसी अन्य बल्लेबाज ने ये कमाल नहीं किया था। 

फिंच T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बेहद तेज पारी खेली और 55 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। फिंच ने अपनी पारी में 4 छक्के व 5 चौक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 143.64 का रहा। फिंच की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंचा और उन्होंने कंगारू टीम की पारी के 20वें ओवर में कमाल की बल्लेबाजी कर डाली। उन्होंने आखिरी ओवर में काइल जैमिसन के ओवर में 26 रन बनाए और कुल चार छक्के इसी ओवर में जड़ डाले। 

इन चार छक्कों की मदद से फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 100 के पार पहुंचा दी और वो कंगारू टीम की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटो प्रारूप में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। फिंच ने अब तक 70 टी20 इंटरनेशल मैचों में कुल 103 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने अब तक 71 मैचों में 93 छक्के लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मार्टिन गप्टिल पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 98 मैचों में 135 छक्के लगाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। 

chat bot
आपका साथी