30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज को रांची में मिला डेब्यू का मौका, IPL 2021 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

हर्षल पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका काफी देर से मिला और उन्होंने ये उपलब्धि 30 साल 361 दिन की उम्र में हासिल की। हालांकि 23 नवंबर को उनका जन्मदिन है और वो 31 साल के हो जाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 07:04 PM (IST)
30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज को रांची में मिला डेब्यू का मौका, IPL 2021 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs New Zealand Harshal Patel debut in T20I cricket: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के जरिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया। आइपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए उन्हें भारतीय सेलेक्टर्स नजरअंदाज नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें टीम में जगह दी। हालांकि उनका खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन पहले मैच में तेज गेंदबाज मो. सिराज चोटिल हो गए और फिर दूसरे मैच में हर्षल को डेब्यू करने का मौका मिल गया। 

हर्षल पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका काफी देर से मिला और उन्होंने ये उपलब्धि 30 साल 361 दिन की उम्र में हासिल की। हालांकि 23 नवंबर को उनका जन्मदिन है और वो 31 साल के हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें ये शानदार तोहफा मिल गया। हर्षल पटेल ने इस आइपीएल सीजन यानी साल 2021 में अपने प्रदर्शन के जरिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने आरसीबी के लिए आइपीएल 2021 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा था। 

हर्षल पटेल पहले गुजरात की तरफ से खेलते थे, लेकिन बाद में वो हरियाणा की तरफ से खेलने लगे तो वहीं आइपीएल में वो पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन बाद में आरसीबी के लिए खेलने लगे। साल 2012 में वो पहली बार आइपीएल में खेले थे, लेकिन साल 2021 में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। हर्षल ने अब तक 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 226 विकेट लिए हैं जहां 34 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है तो वहीं लिस्ट एक के 57 मैचों में उनके नाम पर 80 विकेट दर्ज हैं। 

chat bot
आपका साथी