How's The Josh! विराट कोहली बोले- इंडियन आर्मी के लिए जीतेंगे World Cup 2019

World Cup 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे देश की सेना और उनके परिवारों के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:09 PM (IST)
How's The Josh! विराट कोहली बोले- इंडियन आर्मी के लिए जीतेंगे World Cup 2019
How's The Josh! विराट कोहली बोले- इंडियन आर्मी के लिए जीतेंगे World Cup 2019

नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इस प्रेसवार्ता में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने हिस्सा लिया। इसमें कप्तान कोहली और कोच शास्त्री ने तमाम सवालों के जवाब दिए और वर्ल्ड कप की तैयारियों पर चर्चा की। इसके कुछ घंटे बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने इंडियन आर्मी को अपना सबसे बड़ा मोटिवेशन बताया।

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में लंदन रवाना हुई है। टीम इंडिया की इस टोली को देखते हुए सभी को आशा है कि विराट एंड कंपनी ट्रॉफी अपने घर लाकर इतिहास रच देगी। क्योंकि, अभी तक भारत के हिस्से में केवल दो ट्रॉफी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है। अपने तीसरे खिताब के लिए टीम इंडिया को 9 टीमों से दो-दो हाथ करना है। इस टूर के लिए विराट ने भारतीय सेना को प्रेरणा बताया।

प्रेसवार्ता में इंडियन आर्मी का जिक्र करते हुए कैप्टन कोहली ने एक बार फिर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। विराट ने कहा है कि हम इंडियन आर्मी और उनकी फैमिली वालों के लिए ये ट्रॉफी घर लाने की जी तोड़ मेहनत करेंगे। विराट ने कहा, "आपकों तमाम स्रोतों से प्रेरणा मिलती है। लेकिन मुझे बहुत ज्यादा मोटिवेशन इंडियन आर्मी से मिलता है। जिस तरह भारतीय सेना देश की सेवा करती है इसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती।"

"अगर हमर इस प्रेरणा के साथ इंग्लैंड जाते हैं तो फिर हमें आर्मी के लिए कुछ कर सकते हैं। इसलिए हम अलग लेवल के साथ इस टूर्नामेंट को खेलेंगे। हालांकि, अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से मोटिवेट होते हैं। लेकिन, अगर सभी खिलाड़ी इंडियन आर्मी को दिमाग में रखकर खेलेंगे तो उन्हें और शक्ति मिलेगी।"

ऐसा दूसरी बार है जब विराट कोहली और टीम इंडिया ने देश की सेना को इतना प्यार जताया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी भारतीय टीम इंडियन आर्मी का कैप पहनकर खेली थी। इतना ही नहीं, सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों को दी थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी