IPL 2020 की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार कौन, ब्रेट ली ने बताया टीम का नाम और वजह

IPL 2020 ब्रेट ली ने बताया कि उन्हें लगता है कि ये टीम इस बार आइपीएल खिताब जीत सकती है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:59 PM (IST)
IPL 2020 की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार कौन, ब्रेट ली ने बताया टीम का नाम और वजह
IPL 2020 की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार कौन, ब्रेट ली ने बताया टीम का नाम और वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सीजन पिछले संस्करणों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोविड 19 महामारी के बीच इस सीजन को दो बार स्थगित किया गया और फिर विषम परिस्थिति में इसका आयोजन करना अपने आप में बड़ी चुनौती भी है। हर पहलूओं को देखते हुए आखिरकार बीसीसीआइ ने इस सीजन के आयोजन को हरी झंडी दिखाई और इस इसे यूएई में खेला जाएगा। आइपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से किया जाएगा और इसके लेकर खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी, क्रिकेट फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट सबसे बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेटली ने भी उस टीम का चयन किया है जो उनसे हिसाब से इस बार खिताब जीत सकती है। 

ब्रेट ली के मुताबकि एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से यूएई में खुद को साबित करेगी और खिताब जीत सकती है। ली ने कहा कि मैं उनकी टीम की ताकत पर भरोसा करता हूं और इस टीम के खिलाड़ी थोड़े अधिक परिपक्व और बुजुर्ग हैं। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है, लेकिन उस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे वक्त से टीम के साथ जुड़े हैं और यही टीम की सबसे बड़ी ताकत है। ली ने ये बातों स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कही। 

उन्होंने कहा कि सीएसके के खिलाड़ियों को यूएई का विकेट काफी सूट करेगा। हाल ही में मैंने अगले दो तीन हफ्तों के मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान दिया है। इस बात की संभावना है कि वहां का तापमाल 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा और विकेट पर टर्न होगा। मुझे लगता है कि सीएसके वहां पर अपने घर जैसा ही महसूस करेगा। कल्पना करिए कि सभी स्पिनर्स को वहां अच्छा टर्न मिलेगा। मैं फिर से कहता हूं कि वे निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट के लिए उपयुक्त हैं और निश्चित रूप से पसंदीदा होना चाहिए।  

ली ने कहा कि सीएसके का गेम सूखी और चिपचिपी पिचों पर काफी शानदार रहता है। धौनी इस कंडीशन में अपने स्पिन का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। वहीं उनके पास दीपक चाहर व ड्वेड ब्रावो जैसा विश्वसनीय तेज गेंदबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर गेंद को और गति प्रदान कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी