श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में किस हालात में नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, धवन ने किया खुलासा

धवन ने कहा कि अब ये नई सीरीज है इसलिए बेशक हम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। हम पहले दो मैच जीतने की कोशिश करेंगे और इसके बाद स्थिति के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतिम मैच में प्रयोग कर सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:45 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में किस हालात में नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, धवन ने किया खुलासा
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत को वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है और इसकी शुरुआत रविवार से होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि, हम नए चेहरों को आजमाएंगे लेकिन हम उन्हें तभी मौका देंगे जब वो हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पूरी तरह से फिट बैठेंगे। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था, लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में हार मिली थी। इसके बाद कप्तान धवन ने साफ तौर पर संकेत दिए कि, उन्हें देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़ या फिर वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका देने में कोई परहेज नहीं है, लेकिन सीरीज जीतना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

धवन ने मैच से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका होगा लेकिन पहले हमें सीरीज जीतनी होगी। अंतिम वनडे मुकाबले में कुछ युवाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका देने का अच्छा अवसर था क्योंकि हम पहले ही सीरीज जीत चुके थे। अब ये नई सीरीज है इसलिए बेशक हम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। हम पहले दो मैच जीतने की कोशिश करेंगे और इसके बाद स्थिति के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतिम मैच में प्रयोग कर सकते हैं।

आइपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए तैयार दिखते हैं इस पर बात करते हुए धवन ने कहा कि, बेशक वे तैयार हैं और यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आपने देखा कि वनडे सीरीज में युवाओं ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए वे इस आत्मविश्वास के साथ टी20 सीरीज में उतरेंगे। एक टीम के रूप में हमने यहां शानदार माहौल तैयार किया है। एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 

chat bot
आपका साथी