जब अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं : सुजन मुखर्जी

65 साल के सुजान मुखर्जी ने कहा- जब बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं?

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:20 PM (IST)
जब अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं : सुजन मुखर्जी
जब अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं : सुजन मुखर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडन गार्डेंस स्टेडियम के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के उस दिशानिर्देश से सहमत नहीं हैं, जिसमें राज्य क्रिकेट संघों से जुड़े 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के काम से परहेज करने की बात कही गई है।

65 साल के मुखर्जी ने कहा-' जब बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं?  बीसीसीआइ ने जो दिशानिर्देश जारी किया है, हम सभी उसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर इससे सहमत नहीं हूं। मेरा मानना है कि कोरोना के मामले में उम्र कोई मायने नहीं रख रही। 30 से लेकर 90 साल तक के व्यक्ति इससे संक्रमित हो रहे हैं इसलिए जो लोग शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं, उन्हें काम करने देना चाहिए। काम में शामिल होने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा सकता है। सारी सावधानियां बरतकर काम किया जा ही सकता है। राज्य संघों से जुड़े सभी लोग अगर काम नहीं करेंगे तो क्रिकेट की वापसी कैसे होगी?'

मुखर्जी, जो बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव भी रहे हैं, ने आगे कहा-' वैसे भी बीसीसीआइ का यह दिशानिर्देश मौजूदा परिस्थितियों के लिए ही है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा।'

मुखर्जी ने कहा-' मुझे बंगाल क्रिकेट संघ की तरफ से अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। पिछले कई महीनों से क्रिकेट बंद है इसलिए ईडन में विशेष कोई काम भी नहीं है। सिर्फ घास काटने एवं पिच पर पानी देने का ही काम किया जा रहा है।' गौरतलब है कि बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल पहले ही कह चुके हैं कि  वे बीसीसीआइ के दिशानिर्देशों के कारण खुद को कमरे में बंद करके नहीं रख सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी 69 वर्ष के हैं और मौजूदा हालात में भी देश चला रहे हैं। उन्हें तो कोई बैठने के लिए नहीं कह रहा।

chat bot
आपका साथी