सीरीज़ हारने के बाद भी खुश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या है वजह

सीरीज में 1-4 से हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये स्कोरलाइन ठीक है क्योंकि इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:51 AM (IST)
सीरीज़ हारने के बाद भी खुश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या है वजह
सीरीज़ हारने के बाद भी खुश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या है वजह

लंदन, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मे टीम इंडिया की हार के साथ ही इस लंबे दौरे का अंत हो गया है। सीरीज में 1-4 से हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

पांचवें मुकाबले में मिली हार के बाद कोहली का कहना था कि इंग्लैंड के के हाथों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से हारने का मतलब यह नहीं है कि उनकी टीम ने सीरीज में बुरे खेल का प्रदर्शन किया। मंगलवार को आखिरी टेस्ट मैच में हारने के बाद कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 4-1 का स्कोरलाइन ठीक है क्योंकि इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच को छोड़कर बाकी में हमने बुरा प्रदर्शन नहीं किया।’

उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह का खेल का दिखाया वह भले ही स्कोरकार्ड पर नजर न आए लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि सीरीज में किस तरह का मुकाबला था।’

यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक का आखिरी मैच था और भारतीय कप्तान ने इस मौके पर उन्हें शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी। कोहली ने कहा, ‘कुक के लिए केवल एक शब्द कहना चाहूंगा आपका करियर बेहतरीन रहा है। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।’ वहीं कुक ने कहा कि 'उनका आखिरी मैच इससे बेहतर नहीं हो सकता था क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी