विजय शंकर ने बल्लेबाजी पर दिया बयान, इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम और हो गए ट्रोल

विजय ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं और तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस बात को कहने के दौरान महानतम ऑलराउंडर में शुमार साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम लिया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:04 AM (IST)
विजय शंकर ने बल्लेबाजी पर दिया बयान, इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम और हो गए ट्रोल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर- फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने का मौका हासिल करने की वजह से सुर्खियों में आने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर दोबारा चर्चा में हैं। बतौर ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए औसत प्रदर्शन करने के बाद अब एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर विजय ट्रोल किए जा रहे हैँ।

विजय ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं और तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस बात को कहने के दौरान महानतम ऑलराउंडर में शुमार साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम लिया।

Vijay Shankar just said- "he can be like Watson & Kallis." pic.twitter.com/zica6VYypk

— Prashant Jha (@pjha2000) May 17, 2021

इसी वजह सोमवार को पूरे दिन उनको ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल किया। उनको लेकर यूजर्स ने तरह तरह से मीम भी शेयर किए।

शंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, मैं एक ऑलराउंडर हूं, लेकिन मुझे मेरी बल्लेबाजी की वजह से जाना जाता है। सिर्फ इस वजह से कि मैं एक ऑलराउंडर हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मुझे 6 या 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी नहीं करना चाहिए। मैं जैक्स कैलिस या शेन वॉटसन जैसा भी हो सकता हूं। वो पारी की शुरुआत भी करते थे या तो 3 नंबर पर बल्लेबाजी किया करते थे और फिर गेंदबाजी भी। ऐसी जरूरी तो नहीं कि ऑलराउंडर को 6 या 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी करने भेजा जाए।

Srh fans to Vijay Shankar pic.twitter.com/Pz1LTkaTn2

— Thalapathy (@Predator_7894) May 17, 2021

इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद ट्विटर पर उनको लेकर तरह तरह से मीम शेयर किए जा रहे हैँ। किसी ने यह शेयर किया कि हैदराबाद की टीम के फैंस इस बयान को सुनने के बाद क्या प्रतिक्रिया देंगें।

Indian fans after Vijay Shankar's statement: pic.twitter.com/cF4hh4skS9— Tanishq Ganu (@smart__leaks) May 17, 2021

तो एक यूजर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर को शेयर करते हुए दिखाया कि इन दोनों का इस बयान को लेकर क्या ख्याल हो सकता है।  

chat bot
आपका साथी