साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान ने कहा- हम क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते हैं

ICC T20 World Cup 2021 में जब साउथ अफ्रीका की टीम अपना दूसरा मैच खेलने उतरी तो सभी हैरान थे क्योंकि क्विंटन डिकाक टीम का हिस्सा नहीं थे जिसके पीछे निजी कारण बताया गया था। हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:30 PM (IST)
साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान ने कहा- हम क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते हैं
क्विंटन डिकाक का सपोर्ट कप्तान ने किया है

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ICC T20 World Cup 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्रमुख खिलाड़ी क्विंटन डिकाक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। बाद में पता चला कि क्विंटन डिकाक ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का हिस्सा नहीं बने थे। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की सजा मिली। वहीं, साउथ अफ्रीकाई टीम के कप्तान तेंबा बवुमा ने कहा है कि वे क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने स्वीकार किया कि टीम 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने टेकने पर क्विंटन डिकाक के हटने से हैरान थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके फैसले का सम्मान करने की जरूरत है। उधर, वेस्टइंडीज टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस टीम में उनके साथ आइपीएल खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने कहा है कि उन्हें इस बारे में नहीं पता कि कौन घुटनों पर बैठा है और कौन नहीं। मेरे लिए ये एक समाचार है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या क्विंटन डिकाक अगला मैच खेलने उतरेंगे या नहीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में तेंबा बवुमा ने कहा, "एक टीम के तौर पर हम इस खबर से हैरान और स्तब्ध हैं। क्विंटन न केवल बल्ले से, बल्कि सीनियर दृष्टिकोण से टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए एक कप्तान के रूप में मेरे पास इसके लिए ज्यादा शब्द नहीं हैं, लेकिन जाहिर तौर पर कुछ ऐसा है जिसकी मैं उम्मीद नहीं कर रहा था। यह कहते हुए कि क्विंटन एक वयस्क हैं। वह अपने फैसले स्वयं लेने के हकदार हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, हम उनके विश्वासों का सम्मान करते हैं और मुझे पता है कि उन्होंने जो फैसला लिया है, उसके पीछे वह खड़े होंगे।"

chat bot
आपका साथी