T20 world cup 2021: सुरेश रैना ने बताया किस वजह से टीम इंडिया है टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार

रैना ने कहा विश्व कप में भारत के लिए संदेश सामान्य है- विराट कोहली के लिए करो और खिताब जीतो। इस टूर्नामेंट में वह कप्तान के रूप में अंतिम बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST)
T20 world cup 2021: सुरेश रैना ने बताया किस वजह से टीम इंडिया है टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार
कप्तान कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ (फोटो- एएनआई)

दुबई, प्रेट्र। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि विराट कोहली यूएई और ओमान में टी-20 विश्व कप जीतकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी कप्तानी की पारी का अंत करने के हकदार हैं। कोहली विश्व कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और रैना ने कहा कि यह करिश्माई कप्तान टीम के अपने साथियों से शानदार विदाई का हकदार है।

रैना ने कहा, 'विश्व कप में भारत के लिए संदेश सामान्य है- विराट कोहली के लिए करो और खिताब जीतो। इस टूर्नामेंट में वह कप्तान के रूप में अंतिम बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा। इस कारण से भारतीय प्रशंसक विश्व कप 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास लय है, हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर योजना को अमलीजामा पहनाना है।'

उन्होंने कहा, 'हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में संपन्न आइपीएल में खेले हैं और वे इस माहौल में आठ या नौ मैच खेलकर शीर्ष फार्म में हैं। इससे सभी अन्य टीमों पर भारत का पलड़ा भारी है और यह भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है। यूएई के हालात काफी हद तक भारत और पाकिस्तान की तरह भी हैं। यह एशियाई टीमों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें।'

आपको बता दें कि विराट कोहली बतौर कप्तान पहली और आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में करेंगे। विराट कोहली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो इस वर्ल्ड कप से बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में पहली बार जीता था और धौनी की कप्तानी में टीम ने ये कमाल किया था। इस साल धौनी भी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। 

chat bot
आपका साथी