सुनील गावस्कर बोले- इस खिलाड़ी को करें कप्तानी के लिए तैयार, पहले बनाओ उपकप्तान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने कहा है कि भविष्य के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने से पहले उनको उपकप्तान बनाया जाना चाहिए क्योंकि विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:58 AM (IST)
सुनील गावस्कर बोले- इस खिलाड़ी को करें कप्तानी के लिए तैयार, पहले बनाओ उपकप्तान
KL Rahul को उपकप्तान बनाए बीसीसीआइ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आइएएनएस। महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक जबरदस्त सलाह दी है। सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कहा कि भारत को लोकेश राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ये भी बताया है कि बीसीसीआइ को पहले केएल राहुल को कौन सी जिम्मेदारी देनी चाहिए, ताकि वे भविष्य में कप्तान पद के दावेदार हों।

दरअसल, सुनील गावस्कर चाहते हैं कि बीसीसीआइ फिलहाल केएल राहुल को भारत की टी20 टीम का उपकप्तान बनाए। गावस्कर ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले महीने शुरू होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे, जिसके बाद भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान की भूमिका देखा जा सकता है और उनकी जगह केएल राहुल उपकप्तान बनें।

गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "यह अच्छी बात है कि बीसीसीआइ आगे देख रही है। आगे के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है। अगर भारत एक नए कप्तान को तैयार करना चाहता है, तो राहुल को देखा जा सकता है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब भी इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी। वह आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है।सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाड़ी राहुल के आइपीएल की कप्तानी के लिए प्रशंसा की है। राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने कई बार विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को हराया है। आइपीएल में बतौर बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर केएल राहुल का रिकार्ड अच्छा है, लेकिन उतना भी अच्छा नहीं है, जिसके लिए उनकी कप्तानी की तारीफ हो।

chat bot
आपका साथी