स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के पूर्व चयनकर्ता पर साधा निशाना, पिछले ही महीने पद से हटाए गए थे एड स्मिथ

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एड स्मिथ पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा आरोप लगाया है। स्मिथ पिछले महीने ही इस पद से हटाए गए थे। अब यह जिम्मेदारी टीम मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भूमिका निभा रहे हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 02:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:10 PM (IST)
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के पूर्व चयनकर्ता पर साधा निशाना, पिछले ही महीने पद से हटाए गए थे एड स्मिथ
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ।

लंदन पीटीआइ। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एड स्मिथ पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने निशाना साधा है। स्मिथ पिछले महीने ही इस पद से हटाए गए थे। अब यह जिम्मेदारी टीम मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भूमिका निभा रहे हैं। ब्रॉड ने कहा कि ने उन्हें अगर उन्हें किसी टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है तो इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह स्पष्ट होना चाहिए। वे मानते हैं कि ऐसा एड स्मिथ के कार्यकाल के दौरान नहीं होता था। 

ब्रॉड अगले तीन महीनों में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों के साथ व्यस्त कार्यक्रम के लिए कमर कस रहे हैं। उन्होंने ब्रीटिश मीडिया से कहा, ' क्या ऐसा हो सकता है कि मैं हर टेस्ट खेलूं?  नहीं, लेकिन अगर आप से इसके बारे में स्पष्ट तौर पर बातचीत की जाती है, तो आप इसके कारणों को समझते हैं। आप समझते हैं कि आप अन्य मैचों के लिए फिट रहने के लिए कुछ मैच खेलने से चूक सकते हैं। अगर मेरे पास कोई विकल्प होता तो मैं सभी सात टेस्ट खेलना चाहूंगा। इसका कारण है कि मैं अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलता हूं। इसलिए मैं फिट हूं और टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध हूं।'

अनुभवी तेज गेंदबाज ने स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को लेकर कहा, 'शायद वह मुझे अन्य खिलाड़ियों की तरह नहीं आंकते थे। कोई बात नहीं, लेकिन मैं कुछ चयन निर्णयों को गलत साबित करने की कोशिश करता रहा...मेरे दृष्टिकोण से हमने बातचीत को लेकर थोड़ा संघर्ष किया और शायद हम दोनों का क्रिकेट देखने की नजरिया थोड़ा अलग था।'

पिछले साल ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद सार्वजनिक रूप से निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, 'मैं असंतुष्ट था क्योंकि चयनकर्ताओं ने कहा था कि सीजन के पहले टेस्ट में हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम खेलेगी। एशेज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन और फिट रहने के बाद लगा कि मुझे मौका मिलेगा।'

chat bot
आपका साथी