हर तीन साल में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन पर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया और कही ये बात

ICC वनडे विश्व कप तीन साल पर और टी20 विश्व कप हर साल आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 04:25 PM (IST)
हर तीन साल में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन पर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया और कही ये बात
हर तीन साल में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन पर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया और कही ये बात

कोलकाता। BCCI के नए अध्यक्ष बनने जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वनडे विश्व कप (One day world cup) को हर तीन साल में आयोजित करने के ICC के विचार पर खुलकर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है। वनडे विश्व कप का आयोजन पहली बार 1975 में किया गया था और उसके बाद ये हर चार साल पर आयोजित किया जाता है। 

हालांकि वनडे विश्व कप का आयोजन 1992 में 5 साल पर जबकि 1999 में 3 साल के अंतराल पर किया गया था। गांगुली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कई बार हमारी जिंदगी में कम ही अधिक होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले लेने से पहले हमें सचेत रहना होगा। फुटबॉल विश्व कप का आयोजन हर चार वर्ष पर किया जाता है और इसकी दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है।  

सौरव गांगुली का 23 अक्टूबर को BCCI का नया अध्यक्ष चुना जाता तय है। वो बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कोलकाता पहुंचे थे। वहीं आइसीसी ने जो नया प्रस्ताव दिया है उसके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप हर साल जबकि वनडे विश्व कप को तीन साल में आयोजिन कराने की पेशकश की है। हालांकि सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि इस पर फैसला आइसीसी को ही करना है। मैं इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हूं और जब मैं इस चर्चा का हिस्सा बनूंगा तब इस बारे में अपनी राय दूंगा। 

गौरतलब है कि सौरव गांगुली बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं और वो मंगलवार की शाम में कोलकाता पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के मुख्यालय में उनका शानदार स्वागत किया गया। कैब के अधिकारी और उनके फैंस काफी बेसब्री से गांगुली का इंतजार कर रहे थे और उनके वहां पहुंचने के बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 

chat bot
आपका साथी