भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले श्रेयस अय्यर ने बताया, किस रणनीति के तहत कानपुर में हुए सफल

श्रेयस ने आगे कहा कि मैं अपनी पारी के दौरान ज्यादा आगे नहीं देख रहा था और सिर्फ मौजूदा परिस्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। श्रेयस भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST)
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले श्रेयस अय्यर ने बताया, किस रणनीति के तहत कानपुर में हुए सफल
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। श्रेयस ने दोनों पारियो में काफी अहम मौके पर टीम के लिए ये पारी खेली और भारतीय इनिंग को संभालने का काम बखूबी किया। उन्होंने पारी में 105 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में अहम 65 रन बनाए। अपनी पारी के बारे में उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैं इस तरह की परिस्थिति को रणजी ट्राफी मैच खेलते वक्त देख चुका हूं और ये मेरे लिए कोई नहीं बात नहीं थी। मेरा माइंडसेट ये था कि मैं जितना संभव हो सके ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलूं और सेशन दर सेशन खेल को आगे बढ़ाऊं। 

श्रेयस ने आगे कहा कि मैं अपनी पारी के दौरान ज्यादा आगे की तरफ नहीं देख रहा था और सिर्फ मौजूदा परिस्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। श्रेयस भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और एक नया इतिहास कायम किया। इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है। जब मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद वापस आया तब कई साथी खिलाड़ियों ने मुझे इसकी जानकारी दी। हां, दूसरी टीमों के खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन मुझसे कहा गया कि भारत के लिए ऐसा करने वाला मैं पहला बल्लेबाज हूं। ये काफी अच्छा अनुभव है, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण मैच जीतना है। 

श्रेयस अय्यर ने कहा कि राहुल सर ने मुझे कहा कि जितनी देर तक हो सके उतनी देर तक रक्षात्मक तरीके से बल्लेबाजी करो और मैं ये करने के लिए तत्पर था। हमें ऐसा लगा था कि कुल 250 रन की बढ़त काफी अच्छी होगी और हमें खुशी है कि हम जैसा चाहते थे वैसा ही हुआ। हालांकि मैच के चौथे दिन विकेट पर कुछ खास नहीं हो रहा था और गेंद भी थोड़ी नीचे रह रही थी। हमारा लक्ष्य फाइटिंग टोटल तक पहुंचना था और मुझे लगता है कि ये काफी अच्छा टोटल है। हमारे पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में खेल के पांचवें दिन हमें जीत की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी