इंग्लैंड की धरती पर सफल होने के लिए भारतीय गेंदबाजों को रावलपिंडी एक्सप्रेस ने दिए टिप्स

भारतीय टीम के गेंदबाज इंग्लैंड की धरती पर और ज्यादा सफल कैसे हो सकते हैं इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के पास भारत पर हावी होने का मौका है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:24 PM (IST)
इंग्लैंड की धरती पर सफल होने के लिए भारतीय गेंदबाजों को रावलपिंडी एक्सप्रेस ने दिए टिप्स
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह साथी खिलाड़यों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज अगले हफ्ते नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड से शुरू होगी। विराट कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी और उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जीतने की निराशा को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश करेगी। भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि उनके तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में रहें क्योंकि टीम इंडिया 2007 से बाद इंग्लिश धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज इंग्लैंड की धरती पर और ज्यादा सफल कैसे हो सकते हैं इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि, इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के पास भारत पर हावी होने का मौका है। 

शोएब अख्तर ने कहा कि, तेज गेंदबाजों का आक्रामकता उनकी लंबाई में होती है। लोग सोचते हैं कि, मैं इस वजह से आक्रामक था क्योंकि मैं बाउंसर फेंक सकता था, लेकिन नहीं। मैं आक्रामक था क्योंकि मैं लगातार राइट एरिया में गति और गति में बदलाव के साथ हिट कर रहा था। इसलिए कोई भी भारतीय गेंदबाज जो मैदान पर उतरेंगे उन्हें एक बात याद रखनी चाहिए कि वो पेस और आक्रमकता के साथ डेक को हिट करें। सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि वो अपने वैरिएशन को हमेशा जारी रखें। 

शोएब ने आगे कहा कि अगर गेंदबाज लेंथ में अपनी आक्रमकता हासिल कर लें तो फिर उसे जाने नहीं दें। आप ये सुनिश्चित करें कि गेम आपके दिमाग में हैं बल्लेबाज के साथ नहीं। ये आपका स्किल है जो आपको वहां से बाहर निकालने वाला है। उन्होंने कहा कि, वहां गेंदबाजी करन आसान नहीं है और आपको अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए दर्द की बाधा से गुजरना होगा। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार जुलाई से खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड में साल 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

chat bot
आपका साथी