सरफराज अहमद को जूते उठाने के बाद रमीज राजा से मिली सलाह, टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दो

रमीज राजा ने सरफराज अहमद को सलाह दी है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दें और वनडे व टी20 पर फोकस करें।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:12 PM (IST)
सरफराज अहमद को जूते उठाने के बाद रमीज राजा से मिली सलाह, टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दो
सरफराज अहमद को जूते उठाने के बाद रमीज राजा से मिली सलाह, टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दो

कराची, प्रेट्र। सरफराज अहमद इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं जो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुआई करने वाले सरफराज को टीम की कप्तानी से तब हटा दिया गया जब ये टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया गया। उन्हें फिर से इंग्लैंड दौरे से लिए टीम में लाया गया, लेकिन पहले टेस्ट में वो अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं थे। उन्हें 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्हें खिलाड़ियों के जूते और ड्रिंक्स लाता हुआ पाए जाने पर शोएब अख्तर ने भी कहा था कि इस पूर्व कप्तान के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। 

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करना चाहिये । पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी थे। रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ पर कहा कि मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है ।’’

उन्होंने कहा कि मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें । सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छा है। रमीज ने कहा कि एक पूर्व कप्तान और सरफराज जैसा सीनियर क्रिकेटर ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाये, यह पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता हालांकि क्रिकेट में यह नयी बात नहीं है । उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जेम्स एंडरसन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर थे तो ड्रिंक्स लेकर आये थे । लेकिन हमारी क्रिकेट तहजीब में इसे अच्छा नहीं माना जाता और खासकर जब आप पूर्व कप्तान रहें हों और आपने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाई हो। 

chat bot
आपका साथी