इमरान ताहिर IPL 2020 में नहीं दिखा पाएंगे अपना जादू, भारतीय स्पिनर को मिलेगा मौका!

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा इस बार शायद इमरान ताहिर को चेन्नई की टीम मौका ना दे क्योंकि इस साल उनके पास पीयूष चावला है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:08 PM (IST)
इमरान ताहिर IPL 2020 में नहीं दिखा पाएंगे अपना जादू, भारतीय स्पिनर को मिलेगा मौका!
इमरान ताहिर IPL 2020 में नहीं दिखा पाएंगे अपना जादू, भारतीय स्पिनर को मिलेगा मौका!

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के सारे रास्ते साफ हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारत सरकार की तरफ से लिखित अनुमति मिल गई है और इसकी जानकारी अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी टीम के कुछ खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलकर खुद को तैयार करेंगे।

19 सितंबर से शुरु हो रहे आईपीएल की तैयारी में खिलाड़ी अभी से जुट चुके हैं। कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर तैयारी करेंगे जबकि कुछ मैदान पर मैच खेलकर इसकी तैयारी करेंगे। 18 अगस्त से शुरू हो रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में राशिद खान, इमरान ताहिर और क्रिस लिन जैसे धुरंधर खेलने वाले हैं। यह इन खिलाड़ियों को लिए आईपीएल से पहले वार्म अप जैसा माना जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर इस बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपनी राय दी।

ब्रेट ली ने कहा, "मैं तीनों ही खिलाड़ियों का चयन करूंगा लेकिन राशिद खान से साथ जाना पसंद करूंगा। उनके तरकश में सभी तरह के तीर हैं। उनके पास गुगली है कमाल का मिजाज है और यूएई में खेलते हुए मुझे लगता है कि ऐसे विकेट उनको बहुत ही रास आने वाले हैं। उनको पता है यहां कैसे खेलना है उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है इस जगह पर। मुझे लगता है वह इस जगह पर काफी अच्छा करेंगे। वो एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं इसी वजह से मैं तो राशिद खान को चुनना चाहूंगा।"

चेन्नई में इमरान ताहिर को नहीं मिलेंगे ज्यादा मौके 

संजय ने कहा, "लेकिन क्रिस लिन आप जानते हैं। उनके पास गेंद को मारने की कैसी ताकत है, पावर हिटिंग वाकई कमाल है उनके अंदर। इस बार शायद इमरान ताहिर को चेन्नई की टीम मौका ना दे क्योंकि आप उतने ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों के साथ नहीं खेल सकते। इस साल उनके पास पीयूष चावला है। इमरान ताहिर को शायद बाहर ही बैठना पड़े। इसी वजह से मैं क्रिस लिन का चयन करूंगा।"

chat bot
आपका साथी